Car Offer: इन 5 कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर होगी 1.5 लाख तक की बचत
साल 2023 की शुरुआत होने से पहले भारतीय मार्केट की ऑटो कंपनियां अपनी कारों को काफी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही हैं। महिंद्रा से लेकर हुंडई की कारों पर छूट दी जा रही हैं।;
Car Discount December 2022: साल के आखिरी महीने दिसंबर में कई ऑटो कंपनियां अपने कारों पर डिस्काउंट (car discounts) दे रही हैं। ऐसे में आपके पास महिंद्रा (Mahindra), हुंडई (Hyundai) समेत अन्य कंपनी के कारों को 1 लाख 50 हजार तक की छूट के साथ खरीदने का मौका है। ध्यान रहे कि 2023 की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय बाजार में कार की कीमतों में इजाफा होने वाला है। इसकी जानकारी ऑटो कंपनियों ने पहले ही साझा कर दी है। आगे खबर में कार डिस्काउंट ऑफर की 5 बेस्ट डील...
Hyundai Kona Electric
आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही होने वाला है। ऐसे में आपके पास हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक कार को 1.5 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम प्राइज 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच है।
Volkswagen Taigun
टाइगन के टॉप मॉडल पर लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कॉर्पोरेट एक्सचेंज बोनस के तहत छूट दी जा रही है। कार के 2022 MY22 मॉडल पर 1 लाख और 2023 MY23 मॉडल पर 95000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फॉक्सवैगन टाइगन की एक्स शोरूम प्राइज 11.56 लाख रुपये से 18.96 लाख रुपये के बीच है।
Mahindra XUV300
पॉपुलर ऑटो कंपनी महिंद्रा अपने XUV300 पर W8 (O) वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये कम कीमत पर खरीदने का मौका दे रही है। कार के अन्य ट्रिम पर भी अच्छी छूट दिया जा रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये के बीच है।
Mahindra Bolero Neo
लिस्ट की अगली कार भी महिंद्रा की ही है। बोलेरो नियो के टॉप-स्पेक N10 और N10 (O) ट्रिम्स पर दिसंबर के महीने में एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत 95000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बोलेरो नियो का एक्स शोरूम प्राइज 9.48 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है। इस महीने महिंद्रा के सभी कारों पर छूट मिल रही है।
Mahindra Bolero
मार्केट में ऑलटाइम फेवरेट महिंद्रा बोलेरो के B6 (o) पर 62000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस मिलाकर कुल 75000 रुपये तक की छूट मिल रही है। महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम प्राइज 9.53 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये के बीच है।