सरकार की इस योजना में हर दिन करें मात्र 100 रुपये का निवेश, मिलेंगे इतने रुपये की धूमधाम से कर सकेंगे बेटी की शादी
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए शुरू की गई केंद्रीय सरकार की योजना है। इस योजना में आप पैदा हुई बच्ची से लेकर 10 साल तक की बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं।;
आजकल की इस बढ़ती महंगाई में हर किसी को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता बनी रहती हैं। अगर बात वहीं बेटी के भविष्य की हो तो बहुत से मां-बाप की चिंता दोगुनी हो जाती हैं। मां-बाप को उसकी पढ़ाई के साथ-साथ उसकी शादी की चिंता भी सताने लगती हैं। ऐसे में अच्छा ये होता है कि आप शुरू से ही बच्चों के भविष्य के लिए थोड़ी-थोड़ी सेविंग्स करना शुरू कर दें। केंद्रीय सरकार ने ऐसे तो बहुत सी योजनाएं चला रखी हैं। जिसमें आपको सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता हैं। ऐसी ही एक योजना केंद्रीय सरकार की है। जिसमें आप मामूली निवेश करके उसकी पढाई-लिखाई से लेकर शादी तक के लिए 15 लाख रुपये पा सकते हैं। सरकार की इस योजना का नाम हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)। चलिए जानते है सरकार की इस स्कीम के बारे में...
क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत आप बच्ची के जन्म से लेकर 10 साल तक की उम्र तक अकाउंट खुलवा सकते हैं। ये योजना 21 साल में मैच्योर होती है। इस योजना के तहत आपको अकाउंट खुलवाने के बाद 15 साल तक इसमें पैसे जमा करने होते है। बाकी के बचे हुए साल में ब्याज जुड़ता रहता है। हाल के समय में आपको इस योजना में सालाना 7.6% के हिसाब से ब्याज मिल जाएगा।
रोज बचाए 100 रुपये
मान लीजिए अगर आप अपनी 1 साल की बेटी के लिए हर महीने 3000 रुपये तक जमा करते हैं। तो मैच्योरिटी के बाद ये रकम 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी। अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो सोचिए कि आपने 2022 में अपनी 3 साल की बेटी के लिए 3000 रुपये के हिसाब से हर महीने जमा किए। इसका मतलब ये हुआ की आपको हर रोज 100 रुपये तक बचाना होगा और इस तरह आप साल में सुकन्या समृद्धि योजना में 36,000 रुपये जमा करेंगे। तो 15 साल तक इस स्कीम में कुल 5,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 7.6 फीसदी के दर से हर साल ब्याज मिलता है। जो इनकम टैक्स छूट के साथ है।
शादी पर मिलेंगे 15 लाख
वहीं 15 साल बाद 7.6 % के कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट के हिसाब से 9,87,637 रुपये हो जाएंगे। 21 साल की मैच्योरिटी के बाद ये रकम 15,27,637 रुपये हो जाएगी। ऐसे में अगर आप बेटी की शादी 23 साल में कर रहे हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको 15 लाख रुपये से ज्यादा का फंड मिल जाएगा।
ऐसे खुलवाएं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते है। इसमें आप अपनी बेटी के लिए 250 रुपये का भी अकाउंट को खुलवा सकते है। जबकि इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किये जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलने के बाद ये बेटी के 21 साल के होने या फिर 18 साल की उम्र के बाद जब तक बेटी की शादी न हो तब तक इसे चलाया जा सकता है।