खरीदना चाहते हैं EMI पर कार तो यहां जानिए कौन सा बैंक दे रहा है कितना ब्याज दर?
Cheapest Car loan: आज हम आपको 4 बैंकों के ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन सा बैंक कार लोन पर कितना ब्याज दर लेता है। आइए जानते हैं...;
इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो कार (Cheapest Car Loan) खरीदने की तमना न रखता हो। मगर हर किसी की जेब इसे खरीदने की इज्जात नहीं देता है। कम बजट या पैसों की कमी होने से अक्सर हम खुद से समझौता कर लेते हैं। वहीं, अगर आप भी कार (Car Loan) खरीदने की अपनी इच्छा को पूरी नहीं कर पाएं तो अब आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। बैंक से आसान लोन लेकर कार (Car Loan Interest) खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। किस बैंक में कितना ब्याज दर है, इसे जाननें के लिए आपको बैंको के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको 4 बैंकों के ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन सा बैंक कार लोन पर कितना ब्याज दर लेता है। आइए जानते हैं...
एसबीआई कार लोन का ब्याज दर
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी कार लोन देती है।
- इस बैंक में कार लोन का ब्याज दर 7.20 प्रतिशत से शुरू है।
- कार लोन लेने के लिए 21 से 67 साल की उम्र होनी चाहिए।
- ब्याज आय के आधार पर बैंक लोन देता है।
एचडीएफसी बैंक कार लोन का ब्याज दर
HDFC बैंक भी कार लोन देता है।
- ये बैंक लोन पर 6.95 से 10.35 प्रतिशत तक ब्याज दर लेता है।
- कार लोन लेने के 6 महीने के अंदर ग्राहकों को फोरक्लोजर की सुविधा नहीं मिलती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन का ब्याज दर
- बैंक ऑप बड़ौदा से भी आप कार लोन ले सकते हैं।
- ये बैंक 7 से 9.75 प्रतिशत तक ब्याज दर लेता है।
- बैंक द्वारा 90 प्रतिशत तक फाइनेंस प्रदान किया जाता है।
- क्रेडिट बीमा कवरेज न लेने वाले ग्राहकों से 0.05 फीसदी तक का जोखिम प्रीमियम लिया जाता है।
ICICI बैंक कार लोन
- ICICI बैंक भी कार लोन देता है।
- ये बैंक ग्राहकों को 7.50 से 9 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देता है।