Top 5 electric cars in India: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 इलेक्ट्रिक कार, यहां देखें लिस्ट
आने वाले समय में देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की भरमार देखने को मिलेगी। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह स्टोरी बेहद ही फायदेमंद होगी। हम आपके लिए देश में बिकने वाली 5 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।;
Top 5 Cheapest electric cars in india: भारतीय लोगों के बीच बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की डिमांड काफी अधिक देखने को मिल रही हैं। सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लगातार बढ़ावा दे रही हैं। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन असमंजस पड़े हुए है कि आखिर कौन सी कार खरीदनी चाहिए। आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम आपके लिए देश में बिकने वाली 5 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Tata Nexon EV MAX: ऑटो मोबाइल कंपनी टाटा की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है। यह कार Max XZ+ और XZ- Lux वैरियंट में उपलब्ध हैं। Tata Nexon EV MAX में 40.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो एक बार चार्ज करने पर 437 किमी की रेंज देती है। इस कार की एक्स शोरुम प्राइज 19.24 लाख रुपये है।
Tata Nexon EV: यह साल 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार थी। इस कार के तीन वैरियंट उपलब्ध हैं। कार के साथ 30.2kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 312 किमी रेंज देती है। इस कार की एक्स शोरुम प्राइज 14.29 लाख रुपये है।
MG ZS EV: मार्केट में एमजी के इलेक्ट्रिक कारों की काफी अधिक डिमांड देखने को मिलती हैं। MG ZS EV कार में 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 419 किमी की रेंज मिलती है। इस कार की एक्स शोरुम प्राइज 21.49 लाख रुपये है।
Tata Tigor EV: टाटा की इलेक्ट्रिक कार लोगों को बेहद पसंद आ रही है। साल 2021 में टाटा ने Tigor EV कार की 2,611 यूनिट बेची। इस कार में 26kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 306 किमी की रेंज देती है। इस कार की एक्स शोरुम प्राइज 11.99 लाख रुपये है।
Hyundai Kona Electric: यह भारत की पहली मास-मार्केट EV थी। इस कार के साथ आपको 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किमी की रेंज देती है। इस कार की एक्स शोरुम प्राइज 23.79 लाख रुपये है।