Christmas 2021: इस बार अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये सस्ते और अच्छे गैजेट
आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिसमस डे पर देने वाले गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज्यादा महंगे भी नहीं है और आपके करीबी को पसंद आ सकते हैं, क्रिसमस डे के खास तोहफों के बारे में बताते हैं...;
दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day 2021) बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर बच्चों से बड़े-बूढ़े तक काफी उत्साह रहता है। साज-सजावट भी काफी अच्छी की जाती है। क्रिसमस डे (Christmas Trendy Gift) को का इंतजार खासतौर पर बच्चों को रहता है, क्योंकि उन्हें सेंटा कोलोस के आने की उम्मीद होती है जो उनके लिए गिफ्ट लेकर आए। हालांकि, ये कालपनिक होने के कारण क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) में माता-पिता या कोई अन्य व्यक्ति सेंटा बनकर आता है और बच्चों को गिफ्ट्स (Christmas Gift) देता है। इसके अलावा बड़े-बूढ़े भी अपने करीबी के लिए तोहफे लेकर आते हैं। गिफ्ट (Christmas Trendy Tech Gift) क्या दिया जाए इसका चयन करना काफी मुश्किल होता है।
बात जब बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट देने की आती है तो हमारे पास सेंटा वाली नोटबुक, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, गेम्स, चॉकलेट जैसे कई ऑपशन होते हैं। इन दिनों तो कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स भी मार्केट में मौजूद हैं जो बच्चों को काफी पसंद होते हैं। वहीं, जब बड़ो को कोई गिफ्ट देना हो तो ये समझना मुश्किल हो जाता है कि क्या गिफ्ट करें जो उन्हें पसंद भी आए। अगर आपको भी ये चिंता सताती है और समझ नहीं आता कि क्रिसमस पर क्या गिफ्ट करना चाहिए तो आइए आपको कुछ खास तोहफों के बारे में बताते हैं...
रियलमी बड्स क्यू निओ
आप अपने करीबी को रियलमी के बड्स क्यू निओ गिफ्ट दे सकते हैं। ये 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज के साथ आता है। जिसकी कीमत 1,299 रुपये है। इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। एक बार फिल चार्ज हो जाने पर ये 20 घंटे तक चल सकता है। साउंड क्वालिटी में भी ये काफी अच्छा माना जाता है।
एमआई 3आई 20000 एमएएच पावर बैंक
आप चाहें तो इस क्रिसमस डे पावर बैंक भी गिफ्ट कर सकते हैं। Mi 3i पावर बैंक में 20000 mAh बैटरी है। इसका वजन 434 ग्राम है। इसमें दो चार्जिंग पोर्ट टाईप-सी और माइक्रो यूएसबी है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो ये 1,499 रुपये है।
बोल्ट ऑडियो बासबॉक्स
बोल्ट ऑडियो बासबॉक्स भी तोहफा देने के लिए अच्छा माना जाता है, जो 1,199 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसका आउटपुट पावर 5 वॉट है, जबरी अतिरिक्त बास शानदार साउंड करता है। ये बैटरी के मामले में भी काफी शानदार है। सिंगल चार्जिंग के बाद ये स्पीकर 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।
फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच
अगर आप स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच के बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें ब्लूटूथ से कॉलिंग कनेक्टिविटी, मैसेज, नॉटिफिकेशन समेत अन्य खास फीचर्स हैं। ये वॉच 1.28 इंच के फुल एचडी स्क्रीन में आती है। एक बार फिल चार्ज होने पर ये वॉच 10 दिनों का बैकअसप देती है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो 2,999 रुपये है।