CNG Price Hike: लो जी फिर एक बार बढ़ गए इस शहर में सीएनजी के दाम, 24 दिनों में चौथी बार हुई कीमत में बढ़ोतरी!

Maharashtra CNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आम लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है, आइए आपको बताते हैं कि किस शहर में सीएनजी के दाम बढ़ हैं?;

Update: 2022-04-29 06:14 GMT

बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब पर खासा असर कर रखा है। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Hike) के कारण अगर चालक सीएनजी वाहन (CNG Vehicles) चलाने का सोचे तो वो भी अब सस्ता नहीं है। कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) स्थिर है, लेकिन सीएनजी (CNG Price) लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में महंगाई के भार ने आम लोगों की रीढ़ की हड्डी टेढ़ी कर दी है। देश में एक ऐसा राज्य भी है जहां 24 दिनों में चौथी बार सीएनजी के दाम (CNG Price Hike) बढ़ चुके हैं, आइए इसके बारे में बताते हैं...

महाराष्ट्र के पुणे (CNG Price in Pune) में कुछ दिनों से लगातार सीएनजी के दाम है कि बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 दिन से अब तक चार बार सीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं। आज एक बार फिर पुणे में प्रति 1 किलोग्राम सीएनजी (Pune CNG Price Hike) के रेट बढ़ गए हैं। 

24 दिनों में 4 बार सीएनजी में बढ़ोतरी

आज यानी 29 अप्रैल, शुक्रवार को पुणे में सीएनजी की कीमत 2.20 रुपये प्रति 1 किलोग्राम बढ़ गई है। इसकी जानकारी ऑल इंड‍िया पेट्रोलियम डीलर्स एसोस‍िएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने दी है। सीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद पुणे में CNG के नए दाम 77.20 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। बता दें कि 6 अप्रैल 2022 से अब तक चार बार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। CNG के दाम बढ़ने की वजह प्राकृतिक गैस की लागत बढ़नी बताई जा रही है।

24 दिनों में 15 रुपये महंगी हुई CNG

पुणे में अप्रैल के पहले सप्ताह में सीएनजी की कीमत 62.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इसके बाद 6 अप्रैल को सीएनजी के दाम बढ़कर 68 रुपये हो गए, फिर 13 अप्रैल को CNG Rate 5 रुपये बढ़कर 72 रुपये तक पहुंचे। इसके बाद 18 अप्रैल को 2 रुपये की तेजी आकर 75 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी हो गई। वहीं, अब 29 अप्रैल को सीएनजी की कीमत 2.20 रुपये बढ़कर 77.20 रुपये हो गई है।

Tags:    

Similar News