कोरोना काल और लॉकडाउन ने Voltas को भी दिया झटका, 51 प्रतिशत घटा मुनाफा
कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुआ एयरकंडिशनिंग कंपनी का बिजनेस। करीब 81 करोड रुपये का घटा लाभ।;
कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते जहां देश की जीडीपी नीचे आ गई है और देश के तमाम उद्योगों को भारी नुकसान हुआ है। इसी में (Air Conditioner) एयरकंडिशनिंग कंपनी (Voltas) वोल्टास का नाम भी शामिल है। इसकी वजह सीजन के समय पर ही दो महीने तक रहे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कंपनी की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। इसकी वजह से कंपनी का मुनाफा (Company Profit) घटकर आधा रहा गया है। इसका दावा कंपनी की तिमाही वित्त रिपोर्ट में किया गया है।
दरअसल, टाटा समूह की एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी वोल्टास (Voltas) ने शुक्रवार को कहा कि जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 50.83 प्रतिशत घटकर 81.77 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उसके कारोबार पर खासा असर पड़ा है। कंपनी अपने कमाई के सीजन में बंद रहने से उसके फाइनेंस पर असर पडा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 166.32 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ हासिल किया था।
वोल्टास ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी कुल आय 49.41 प्रतिशत घटकर 1,364.34 करोड़ रुपये रह गई। जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,697.27 करोड़ रुपये थी। वोल्टास ने कहा कि जून 2020 तिमाही के दौरान समूह का परिचालन और वित्तीय परिणाम कोरोना वायरस महामारी और उसके चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ है।