कोरोना काल में इन कंपनियों ने की जमकर हुई कमाई, E-Commerce जगत में कमाया नाम

कोरोना काल में लोगों ने घरों से निकलने की जगह Online Shopping पर ही दे रहे ज्यादा ध्यान। ऐसे में ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक इंडस्ट्री की हो रही कमाई;

Update: 2020-06-27 07:16 GMT

दुनिया के साथ ही देश में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से अब लोगों ने घरों से निकलना लगभग बंद कर दिया है। लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद भी लोग अपने किसी जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इतना ही नहीं इस बीच सामान से लेकर कोई शॉपिंग (Shopping) के लिए भी लोग ई कॉमर्स कंपनियों का सहारा ले रहें है। इसलिए ही कोरोना काल में सबसे बडा बदलाव (E-Commerce Sector) ई-कॉमर्स सेक्टर और लॉजिस्टिक इंडस्ट्री में देखने को मिला है। इन दोनों इंडस्ट्री ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। आज भी देश के लगभग 52 प्रतिशत लोग घर से निकलने की जगह सामान मंगवाने के लिए ई कॉमर्स कंपनियों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।

52 प्रतिशत लोग कर रहें हैं ऑनलाइन खरीदारी

रिसर्च के अनुसार, लॉकडाउन खुलने के बाद भी तेजी से बढते कोरोना के बीच देश में करीब 52 प्रतिशत लोग लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं। इतना ही नहीं लोग मार्केट में जाने की जगह किसी भी जरूरी से जरूरी सामान लेने के लिए भी ई-कॉमर्स कंपनियों का सहारा ले रहे हैं। ज्यादातर लोग सिर्फ उन्ही काम के लिए बाहर निकल रहे हैं जो घर पर बैठकर नहीं हो सकते हैं। ऐसे में (E-Commerce Company) ई-कॉमर्स कंपनी ClickPost और Unicommerce दोनों ही कंपनी सप्लाई चेन इंडस्ट्री की बेस्ट कंपनियों में से एक हैं। इन इन दोनों कंपनियों ने साथ में मिलकर लॉकडाउन और उसके बाद काफी ग्रोथ की है।

ई कॉमर्स कंपनियों ने अपनी सर्विस बेहतर कर कमाया मुनाफा

दरअसल इस दौरान में ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी सबसे जरूरी कूरियर सर्विस को ठीक किया है। जिन ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस पर ध्यान दिया है। उन्होंने लॉकडाउन से लेकर उसके बाद यानि अब तक भी अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं। वहीं इसका सबसे ज्यादा असर इंट्रा सिटी डिलीवरी पर पड़ता है। इसलिए सभी कंपनियों को इंट्रा सिटी डिलीवरी के लिए अलग से पार्टनर रखने चाहिए। जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। 

Tags:    

Similar News