IPO: पैसा कमाने का शानदार मौका, 31 अक्टूबर को आ रहा इस कंपनी का आईपीओ, जानें GMP और प्राइस बैंड

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए इस महीने के अंत में एक शानदार मौका आने वाला है। 31 अक्टूबर के दिन बैंगलुरू बेस्ड डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ खुलने वाला है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का प्रीमियम अच्छा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आईपीओ पर पैसा लगाना मुनाफे का सौदा बन सकता है।;

Update: 2022-10-27 06:02 GMT

DCX Systems IPO: दिवाली के बाद अब निवेशकों के लिए इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) पर पैसा लगाकर कमाई करने का एक शानदार मौका आ रहा है। आगामी 31 अक्टूबर के दिन बैंगलुरू बेस्ड केबल और वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ आने वाला है।

डीसीएक्स सिस्टम्स कंपनी के मुताबिक, निवेशक 31 अक्टूबर के दिन से इश्यू को सब्सक्राइब कर सकेंगे और 2 नंवबर तक बोली लगाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड (DCX Systems IPO Price Band) 197 से 207 रुपये प्रति शेयर रखा है। निवेशक को एक लॉट खरीदना अनिवार्य होगा। एक लॉट में 72 शेयर है, यानी कि निवेशक को कम से कम 14904 रुपये की बोली लगानी ही होगी। डीसीएक्स सिस्टम्स का मकसद आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाया जाएगा, जबकि 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रवर्तक एनसीबीजी होल्डिंग्स इंक और वीएनजी टेक्नोलॉजी हिस्सा लेंगे। जानकारों का कहना है कि डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की 11 नवंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग हो सकती है।

ग्रे मार्केट में आईपीओ का कमाल

कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट (gray market) में अच्छी रिस्पांस देखने को मिल रहा है। आज के दिन कंपनी के शेयरों का ग्रे माक्रेट प्रीमियम 80 रुपये (GMP) पर है। अगर जीपीएम सही रहा तो कंपनी के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग होगी और निवेशकों को बंपर मुनाफा होगा। बता दें कि डीसीएक्स सिस्टम्स कंपनी का रेवेन्यू 2019-20 में 449 करोड़ रुपये था। साल 2021-22 में 56.64 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 1102 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का आर्डर बुक अच्छी बढ़त के साथ 31 मार्च 2022 को 2369 करोड़ रुपये पर रहा है।

Tags:    

Similar News