Delhi Airport बना दुनिया का 10वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, देखें टॉप 10 की लिस्ट
राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) ने दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई है। ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (OAG) संस्था की ओर से टॉप 10 बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट जारी की है।;
Busiest Airports in the World 2022: दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट (Delhi Airport) भी शामिल हो गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) वर्ड रैंकिंग में सुधार करते हुए दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट (world top 10 busiest airport) के रुप में उभरा है। इसी के साथ दुनिया के टॉप 10 बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट (top 10 busiest airports list) में जगह बनाने वाला यह देश का पहला हवाईअड्डा (airport) बना है।
वैश्विक यात्रा के आंकड़े जारी करने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (OAG) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अक्टूबर के महीने में दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (IGI) दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बना है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महमारी से पहले यानी अक्टूबर 2019 में IGI हवाईअड्डा 14वें नंबर पर था। ओएजी ने यह रैंकिंग एयरपोर्ट की संयुक्त घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षमता के आधार पर तैयार की है। ओएजी के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे के लिए सीटों की संख्या 3413855 थी। डलास/फोर्ट वर्थ, डेनवर, इस्तांबुल और दिल्ली ऐसे एयरपोर्ट हैं जो अपनी रैंकिंग में सुधार करने के बाद शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं।
दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
1. अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
2. दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
3. तोक्यो हनेडा हवाई अड्डा
4. डलास/फोर्ट वर्थ हवाई अड्डा
5. डेनवर हवाई अड्डा
6. लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा
7. शिकागो ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
8. इस्तांबुल हवाई अड्डा
9. लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
10. दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा