5G in Delhi: दिल्ली के इन इलाकों में चलेगा सबसे पहले 5जी नेटवर्क, इस दिन से मिलेगी सर्विस

नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) के ट्वीट के अनुसार, 1 अक्टूबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। शुरुआत में सर्विस कुछ ही मेट्रो सिटीज में मिलेगी। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि दिल्ली के किसी जगह में सबसे पहले 5जी नेटवर्क काम करेगा।;

Update: 2022-09-30 13:30 GMT

5G Services in Delhi: राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द ही 5जी की सेवाएं (5G services) मिलने जा रही है। अब तक की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश में कल यानी 1 अक्टूबर को 5जी लॉन्च (5G launch) होगा। शुरुआत में 5जी नेटवर्क (5G network) की सेवा कुछ ही मेट्रो सिटीज में मिलेगी। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के किस इलाके में सबसे पहले 5जी नेटवर्क काम करेगा।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अधिकारी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, IGI एयरपोर्ट '5जी रेडी' हो गया है। यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा जहां यात्रियों को 5जी की सेवाएं मिलेंगी। टेलिकॉम कंपनियों की 5जी सर्विस लॉन्च होने के साथ ही यात्रीगणों को सुविधा मिलने लगेगी। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि 5जी इनेबल स्मार्टफोन और 5जी सिम वाले यात्रियों की 5जी का फायदा उठा पाएंगे। 5जी सिग्नल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक डिपॉर्चर, इंटरनेशल अराइवल बैगेज एरिया और मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में सपोर्ट करेगा।

1 अक्टूबर को लॉन्च होगा 5जी

नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) के ट्वीट के अनुसार, 1 अक्टूबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का आयोजन 1 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस इवेंट में देश के प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के मालिक मुकेश अंबानी, सुनिल मित्तल और कुमार मंगलम भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी को लॉन्च करेंगे। हालांकि इन कंपनियों की ओर से 5जी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News