Car Offers: दिवाली के मौके पर 1 लाख में मिल रही Maruti और Hyundai की कारें, जल्दी उठा लो मौके का फायदा

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई और मारुति सुजुकी आपको दिवाली से पहले 1 लाख से भी कम कीमत पर i10 और alto 800 जैसी कारें घर लाने का मौका दे रही है। हम आपके लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) और हुंडई एच-प्रॉमिस (H-Promise) से 1 लाख कम की कीमत वाली कार लेकर आएं हैं।;

Update: 2022-10-10 13:16 GMT

Second Hand Cars Diwali Offers 2022: इस दिवाली (Diwali) आपका भी कार खरीदने का सपना पूरा होगा। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों का कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनको आप एक लाख से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे। हुंडई (Hyundai) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इन कार को खरीद सकते हैं। आगे खबर में जानिए पूरी डिटेल्स...

भारतीय मार्केट में इन दिनों सेकंड हैंड्स कार (second hand car) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ग्राहक भी नई के बजाय पुरानी यूज्ड कारों (used cars) को खरीदने पसंद कर रहे हैं। बढ़ती डिमांड को देखते हुए ही देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां (automobile companies) मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)और हुंडई (Hyundai) भी सेकंड हैंड कारों (second hand cars) को बेच रही है। आज इन्हीं की वेबसाइट मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) और हुंडई एच-प्रॉमिस (H-Promise) से आपके लिए हम 1 लाख कम की कीमत वाली कार लेकर आए हैं।

75 हजार में i10 लाओ घर

हुंडई की एच-प्रॉमिस वेबसाइट पर i10 कार मात्र 75000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। कार 2008 मॉडल की है। अब तक केवल 29,893 किलोमीटर ही चली है। इस कार को खरीदने के लिए आपको एच-प्रॉमिस की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर हुंडई की कई और कारें भी सस्ते रेट पर मिल जाएंगी।

ऑल्टो 80 हजार रुपये में उपलब्ध

Maruti Suzuki True Value वेबसाइट पर मारुति की सेकंड हैंड कार बेहद ही कम रेट पर मिलती हैं। आजकल वेबसाइट पर 1 लाख से भी कम कीमत पर ऑल्टो 800 सेल के लिए उपलब्ध है। 2007 मॉडल की Alto 800 STD कार मात्र 80000 रुपये में मिल रही है। कार 1,04,586 किलोमीटर चली हुई है। इसी वेबसाइट पर Alto 800 LXI 90000 रुपये की प्राइज पर लिस्टेड है। कार का मॉडल 2012 है। यह कार बिक्री के लिए फरीदाबाद में खड़ी है। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर अच्छी प्राइज रेंज में कई कार लिस्टेड है। कारों की अधिक डिटेल्स के लिए आप https://www.marutisuzukitruevalue.com/buy-car/ पर विजिट कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News