Diwali Muhurat Trading 2022: दिवाली के दिन भारतीय अरबपतियों पर हुई धनवर्षा, जानें किसने कमाया और किसने गंवाया

दिवाली के दिन 1 घंटे हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में भारतीय अरबपतियों पर धन की वर्षा देखने को मिली है। गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी तक की संपत्ति में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।;

Update: 2022-10-25 06:05 GMT

Diwali Muhurat Trading 2022: दिवाली का दिन शेयर मार्केट (stock market) निवेशकों के लिए बेहद खास रहता है। वैसे तो दिवाली के दिन बाजार बंद रहता है, लेकिन शाम को पूजा के बाद बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurta trading) में 1 घंटे के लिए खुलता है। यह परंपरा पिछले 5 दशक से चली आ रही है। मुहूर्त ट्रेडिंग काफी शुभ माना जाता है और निवेशक इस समय में ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं।

इस दिवाली भी भारतीय शेयर मार्केट (Indian stock market) में मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। इस दौरान बाजार में रौनक देखने को मिली। दिवाली के दिन भारतीय उद्योगपति और सबसे अमीर शख्स गौतम गडानी (Gautam Gadani) की संपत्ति में 428 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 123 अरब डॉलर हो गई है। वहीं बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में दिवाली के दिन 284 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इन दोनों के अलावा शिव नादर, अजीम प्रेमजी, राधाकृष्ण दमानी, लक्ष्मी मित्तल, दिलीप सांघवी और साइरस पूनावाला की संपत्ति भी बढ़ी है। शिव नादर ने 87.5 मिलियन डॉलर, अजीम प्रेमजी ने 89 मिलियन डॉलर, राधाकृष्ण दमानी ने 67 मिलियन डॉलर कमाए। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भारत के टॉप 10 अरबपतियों पर लक्ष्मी माता का आशीर्वाद रहा।

एलन मस्क को दिवाली के दिन लगा बड़ा झटका

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार के दिन तय समयानुसार चला। यहां बड़ी हलचल देखने को मिली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला कंपनी के शेयर 1.49 फीसद टूटकर 211.25 डॉलर पर बंद हुए। इसके चलते उन्हें 2.02 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा और अब उनकी कुल संपत्ति 202 अरब डॉलर रह गई है। दूसरी तरफ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति में बीते दिन 573 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई और उनकी कुल संपत्ति 136 अरब डॉलर हो गई है। बिल गेट्स, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, सर्गी ब्रिन, स्टीव वॉल्मर पर दिवाली के दिन धन वर्षा हुई। इन सभी की संपत्ति में एक-एक अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 

Tags:    

Similar News