सावधान: इन ऐप्स को Install करने से आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा साफ, लिस्ट में देखें कहीं आप तो नहीं कर रहे इस्तेमाल
कई ऐप्स (Apps) ऐसी होती हैं जो लोगों का समय बचाती हैं और घर बैठे ही हर तरह की सुविधाएं प्रदान करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह ऐप्स जो जितनी सुविधाएं प्रदान करती हैं उतना ही इनका खतरा भी है। जालसाज आपके साथ भी धोखाधड़ी कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।;
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण हर तरफ तबाही का मंजर साफ देखा गया था। इस कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए, कई कंपनियां ऐसी थीं जिन्होंने अपने स्टाफ को नौकरियों से ही निकाल दिया। ऐसे में फ्रॉड के केस भी बड़ी संख्या में सामने आए। आपने भी ऐसी कई घटनाएं अपने आस पास सुनी ही होंगी जिसमें धोखाधड़ी कर बैंक से पैसे गायब होने के मामले सामने आए। कई ऐप्स (Apps) ऐसी होती हैं जो लोगों का समय बचाती हैं और घर बैठे ही हर तरह की सुविधाएं प्रदान करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह ऐप्स जो जितनी सुविधाएं प्रदान करती हैं उतना ही इनका खतरा भी है। जालसाज आपके साथ भी धोखाधड़ी कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। हम आपको ऐसी ही ऐप्स के बारे में अवगत करा रहे हैं जिसे Install करने से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फ्रॉड से बचने के लिए निम्नलिकित एप को फोन में डाउनलोड न करें।
-TeamViewer QuickSupport
-Microsoft Remote desktop
-AnyDesk Remote Control
-AirDroid: Remote access and File
-AirMirror: Remote support and Remote control devices
-Chrome Remote Desktop
-Splashtop Personal- Remote Desktop
बैंक जारी करते हैं दिशानिर्देश
ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार और भारतीय बैंकों ने कई कदम उठाए हैं। समय-समय पर ग्राहकों को फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन तब भी जालसाज खातों से पैसों की निकासी कर ही लेते हैं। इस बीच भारत में इंटरनेट ग्राहकों के लिए कस्टमर केयर स्कैम भी एक बड़ी समस्या बन गया है, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है।
जालसाज इस तरह बनाते हैं शिकार
किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर जानने के लिए ग्राहक आम तौर पर गूगल पर सर्च करते हैं और फिर उसे डायल करते हैं। लेकिन कईं बार गूगल पर सर्च किया गया कस्टमर केयर नंबर फर्जी होता है। इस प्रॉड नंबर पर फोन करने के के थोड़ी देर बाद ही कस्टमर के बैंक खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। इसके अलावा रिमोट कंट्रोल वाले एप भी कस्टमर केयर फ्रॉड में सबसे बड़ा हथियार माना जाता है। जालसाज इस तरह के स्कैम को अंजाम देने के लिए मोबाइल ग्राहकों को उनके एंड्रॉयड फोन पर रिमोट डेस्कटॉप एप डाउनलोड करने के लिए मजबूर करते हैं। साइबर ठग लोगों को मैसेज के जरिए एक लिंक भेजते हैं और रिमोट एक्सेस वाले किसी एप को डाउनलोड करने के लिए बोलते हैं। लोगों को इस बात की कोई जानकारी नहीं होती कि एप को डाउनलोड करने के बाद उनके फोन का पूरा एक्सेस जालसाज के हाथों में चला जाता है। इसके बाद ये स्कैमर फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं।