Ambedkar Awas Navinikaran Yojana: हरियाणा सरकार मकान मरम्मत के लिए दे रही 80 हजार रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
Ambedkar Awas Navinikaran Yojana: हरियाणा सरकार की तरफ से मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। यहां जानें योजना से जुड़ी सभी डिटेल्स...;
Ambedkar Awas Navinikaran Yojana : अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत हरियाणा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (Backward Classes Welfare Department) की ओर से मरम्मत के लिए खर्चा दिया जाता था। आपको बता दें अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना को संशोधित किया गया है। अब सभी बीपीएल परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
बता दें की हरियाणा सरकार द्वारा अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तहत मकान की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसे अब 50000 रुपए से बढ़ाकर 80000 रुपए कर दिया है।
अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana)
1. अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, बीपीएल सूची में शामिल है।
2. इस योजना के मुताबिक अगर मकान निर्माण किए हुए दस या इससे अधिक समय हो गया है और घर की मरम्मत नहीं हो पाई है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज ( Dr B.R Ambedkar Awas Navinikaran Yojana Documents)
आधार कार्ड
परिवार पहचान पत्र
जाती प्रमाण पत्र
जमीन का डॉक्यूमेंट
मकान के साथ आवेदक की फोटो।
बैंक कॉपी
राशन कार्ड
कैसे करें आवेदन? (How to Apply Dr B.R Ambedkar Awas Navinikaran Yojana)
आवेदन के लिए सबसे पहले सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाएं।
लॉगिन होते ही नया पेज खुल जाएगा।
इसके बाद मेन्यू बार में जाएं।
अप्लाई फॉर सर्विस पर टैप करें।
इसके बाद डॉ. बी.आर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना खोजें।
Apply Link पर जाएं और फैमिली आईडी की सहायता से Registration कर सकते हैं।