Edible Oil Price: खाने के तेल पर सरकार का बड़ा ऐलान, जानिए क्या होंगे फायदें
पिछले कुछ महीनों से तेल (Oil ) के दामों में भारी में बढ़ोतरी होती आ रही है और उसी को देखते हुए सरकार ने तेल की कीमतों को कंट्रोल करते हुए कस्टम ड्यूटी में भी कटौती की थी। तो वहीं आम जनता को राहत देने के लिए सरकार को अब और सख्त होना पड़ा।;
पिछले कुछ महीनों से तेल (Oil ) के दामों में भारी बढ़ोतरी होती जा रही है और उसी को देखते हुए सरकार ने तेल की कीमतों को कंट्रोल करते हुए कस्टम ड्यूटी में भी कटौती की थी। तो वहीं आम जनता को राहत देने के लिए सरकार को अब और सख्त होना पड़ा। खाने के तेल की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बीते कल कई राज्यों में छापेमारी की और छापेमारी में क्या सामने आया इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई।
सरकार को ये जानकारी मिली है कि खाने के तेल और तिलहन की जमाखोरी की जा रही है और इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। हाल ही में सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल को लेकर बड़ा फैसला किया था।
सरकार ने अब एक और ऐलान किया है सरकार के इस फैसले के बाद खाने का तेल से और सस्ते होने की उम्मीद लगाई जा रही है। आईए जानते है क्या है सरकार का फैसला आपको बता दे सरकार ने सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस को मार्च, 2024 तक खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
वहीं वित्त मंत्रालय की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया उसमें कहा गया कि सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।