Electronics Mart IPO पर इन्वेस्टर्स ने लुटाया पैसा, 72 गुना सब्सक्राइब, इस दिन होगी मार्केट में लिस्टिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। 4-7 अक्टूबर के बीच आईपीओ को 71.93 गुना सब्सक्राइब किया गया है। हर्षा इंजीनियर्स के बाद यह साल का दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है।;
Electronics Mart India IPO: 4 अक्टूबर के दिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) का आईपीओ (IPO) खुला था। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ (Electronics Mart India IPO) पर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। पहले दिन ही इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया, जबकि आखिरी दिन 8 अक्टूबर को यह 71 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हुआ।
4-8 अक्टूबर के बीच Electronics Mart India का आईपीओ 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ को पहले दिन खुदरा निवेशकों और आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बिडर्स का अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत 6,25,00,000 शेयरों की पेशकश की गई थी, लेकिन इश्यू साइज के मुकाबले 71.93 अधिक यानी 4,49,53,64,644 शेयरों के लिए बोलियां आईं। आईपीओ के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपये कमाना चाहती थीं लेकिन बोलियां 26,500 करोड़ रुपये की प्राप्त हुई हैं। सबसे ज्यादा क्यूआईबी कैटगरी के इन्वेस्टर्स ने 169.54 गुना बोलियां लगाई हैं। शानदार रिस्पांस के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ साल का दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है। इससे पहले हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ को 74.70 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था।
कैटगरी के हिसाब से सबसक्राइब
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स)- 169.54 गुना
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स)- 63.59 गुना
खुदरा निवेशक- 19.72 गुना
कुल निवेशक- 71.93 गुना
इस तारीख को मार्केट में लिस्टिंग संभव
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया के शेयर आईपीओ इश्यू के एक दिन पहले ग्रे मार्केट में 32-33 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। लेकिन फिलहाल GMP फिसलकर 27 रुपये के आसपास आ गया है। अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर तक आईपीओ का आवंटन हो सकता है। 13 अक्टूबर तक रिफंड का प्रोसेस और 14 अक्टूबर को डीमैट खातों में शेयर के क्रेडिट होने की संभावना है। इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 17 अक्टूबर तक की जा सकती है। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की शुरूआत 1980 में पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने की थी। यह भारत की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल कंपनी है। वित्त वर्ष 2021-22 में 10,389 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। अभी के समय में कंपनी के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर हैं।