Elon Musk Announcement: कंटेंट क्रिएट करने के पैसे देगा ट्विटर, एलन मस्क का ऐलान
Elon Musk New Announcement: ट्विटर के माध्यम से कंटेंट क्रिएट कर अब आप पैसे भी कमा सकते हैं। एलन मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पढ़िये एलन मस्क ने क्या कहा है।;
Elon Musk New Announcement: ट्विटर (twitter) के मालिक एलन मस्क जब भी कोई बड़ा ऐलान करते हैं, तो पूरी दुनिया चौंक जाती है। कभी एलन मस्क ने अपने डॉग को ट्विटर का सीईओ बताकर सबको हैरान कर दिया था, वहीं ट्विटर में काम करने वाले अपने कर्मचारियों को घंटों तक काम करने के लिए बाध्य करने के लिए बदनाम हो चुके हैं। यही नहीं, कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने घोषणा की थी कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को भुगतान (blue tick payment twitter) करना होगा। मस्क की आलोचना तब हुई, जब ब्लू टिक के लिए भुगतान करने के बाद भी ब्लू टिक नहीं लगाया गया। हालांकि ट्विटर के बॉस ने अपनी गलती सुधारी और वेरिफाइड सब्सक्राइर्ब्स को ब्लू टिक उपलब्ध करा दिया। अब एलन मस्क ने इन्हीं ब्लू टिक वाले सब्सक्राइर्ब्स (twitter blue tick subscribers) के लिए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्विटर पर वेरिफाइड यूजर्स (verified blue tick users) कंटेंट क्रिएट करके यूजर्स पैसे कमा सकते हैं। एलन मस्क ने एक ट्विट में इस बात की पुष्टि की है। अब ट्विटर की तरफ से वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे दिए जाएंगे।
कंटेंट पर विज्ञापन आने पर होगा भुगतान
मस्क ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि जो वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स हैं, उन्हे रिप्लाई में दिखने वाले एड्स का पैसा मिलेगा। ट्विटर की तरफ से क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में 5 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कंटेंट क्रिएटर्स केवल मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करते थे, लेकिन अब उन्हें ट्विटर से भी पैसे कमाने का अवसर मिल गया है।
ट्विटर यूजर्स मस्क पर कस रहे तंज
एलन मस्क की इस घोषणा ने यूजर्स को फिर से चौंका दिया है। यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि अगर कोई कंटेंट वायरल होता है और विज्ञापन नहीं मिलता तो क्या भुगतान होगा या नहीं। वहीं कुछ यूजर्स मजेदार मीम्स पोस्ट कर तंज भी कस रहे हैं।
Also Read: ED ने Xiaomi को जारी किया कारण बताओ नोटिस, FEMA नियमों के उल्लंघन का मामला
बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर अपने यूजर्स के लिए रिप्लाई ट्विट में एडिट करने के फीचर को लाने की बात कह चुका है। अबतक केवल ब्लू टिक वाले उपयोगकर्ता अपने किए गए ट्विट को एडिट कर सकते हैं। लेकिन इस अपडेट के बाद वो अपने रिप्लाई ट्विट को भी अपडेट कर सकेंगे।