Elon Musk ने व्हाट्सएप की Privacy पर उठाया सवाल, Whatsapp ने दी सफाई
व्हाट्सएप (Whatsapp) पर प्राइवेसी (Privacy) को लेकर बड़ा आरोप लगाया जा रहा है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने व्हाट्सएप पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ऐप का भरोसा नहीं किया जा सकता है। यहां पढ़ें व्हाट्सएप ने क्या दी सफाई।;
व्हाट्सएप की प्राइवेसी (Whatsapp Privacy) को लेकर बवाल शुरू हो गया है। व्हाट्सएप पर आरोप लगाया जा रहा है कि लोगों के चैट को प्राइवेसी नहीं मिल रही है। यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने लगाए हैं। प्राइवेसी को लेकर गंभीरता दिखाते हुए भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमशीलता तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने भी व्हाट्सएप के प्राइवेसी को लेकर ट्वीट किया है। मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्राइवेसी में इस तरह के उल्लंघन को बर्दास्त नहीं किया जाएगा, इसकी तुरंत जांच करेंगे, हालांकि इस आरोप के बाद व्हाट्सऐप ने भी ट्वीट कर सफाई दी है।
जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के प्राइवेसी को लेकर Twitter के इंजीनियर ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जब वह नींद में थे और स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। उस दौरान व्हाट्सऐप उनकी वॉयस को एक्सेस (Access to Voice) कर रहा था।
एलन मस्क ने प्राइवेसी पर उठाया सवाल
बता दें कि ट्विटर के इंजीनियर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि इस ऐप का भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद Foad Dabiri ने भी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने भी लिखा की इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप ने दी प्राइवेसी को लेकर सफाई
व्हाट्सऐप की प्राइवसी को लेकर बवाल मचने के बाद, व्हाट्सएप ने भी अपनी सफाई दी है। व्हाट्सऐप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीते 24 घंटे के दौरान ट्विटर के इंजीनियर के साथ बातचीत की जा चुकी है। व्हाट्सएप ने कहा कि यह Google का बग है, इसी कारण से ये समस्या सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें...Twitter के फीचर्स में बड़ा अपडेट, Audio-Video कॉलिंग सुविधा होगी शुरू