Elon Musk को हुआ अपनी गलती का अहसास! Twitter वर्कर्स की होने लगी कंपनी में वापसी

एलन मस्क ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी करना उनकी सबसे बड़ी गलती है। ट्विटर (Twitter) कुछ ही दिन पहले निकाले गए कर्मचारियों से वापस ज्वाइनिंग करने को कह रहा है। बकायदा कंपनी ने एक ट्वीट में लिखा, 'Please Come Back';

Update: 2022-11-16 07:10 GMT

ट्विटर का मालिक बनते ही एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी के 50 फीसद कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी, लेकिन अब लग रहा है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो रहा है। उन्होंने खुद ट्विटर करके लिखा कि वर्कर्स को नौकरी से निकालना उनकी बड़ी गलती थी। अब ट्विटर (Twitter) कुछ ही दिन पहले निकाले गए कर्मचारियों से वापस ज्वाइनिंग करने को कह रहा है। बकायदा कंपनी ने एक ट्वीट में लिखा, 'Please Come Back'

Elon Musk ने एक ट्वीट में वापस बुलाए गए दो कर्मचारियों के साथ फोटो शेयर की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "लिग्मा और जॉनसन (Ligma & Johnson) का स्वागत है!" इसी ट्विटर के आगे एलन मस्क ने कहा कि "जब मैं गलत हूं तो यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है और कर्मचारियों को निकाल देना वास्तव में मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी।"

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को छंटनी करने पर अब पछतावा हो रहा है। यहां तक कि उन्होंने कर्मचारियों से वापस काम पर आने की भी रिक्वेस्ट की थी। बता दें कि लिग्मा और जॉनसन का सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के कार्यालय से बाहर निकलते हुए खिंचवाया गया फोटो काफी वायरल हुआ था।

एलन के ट्विट को और साझा की गई तस्वीर को देखकर यहीं अंदाजा लग रहा है कि ट्विटर के कर्मचारियों की कंपनी में वापसी हो सकती है। दरअसल तस्वीर में जिन लोगों को देखा जा सकता है, इनके द्वारा मीडिया के सामने ट्विटर से निकाले जाने का प्रैंक किया था। कई मीडिया हाउस ने भी इनकी खबर को छापा। इनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुआ था। ये दोनों ट्विटर में कभी काम ही नहीं करते थे। मस्क अपने इस ट्विट के जरिए छंटनी पर सवाल उठा रहे और निकाले गए कर्मचारियों को ट्रोल कर रहे हैं। 

बता दें कि अक्टूबर 27 को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। ट्विटर का बॉस बनने के बाद ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) हटा दिया। एलन के टेकओवर के समय ट्विटर में करीब 7500 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई। 

Tags:    

Similar News