Twitter Blue दो दिसंबर को होगा रि-लॉन्च, अब एक नहीं तीन रंग में नजर आएगा टिक मार्क
ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को 2 दिसंबर के दिन रि-लॉन्च किया जाएगा। ब्लू टिक सर्विस को इस बार कई अपडेट और बदलाव के साथ लाया जा रहा है। साथ ही अब चेक मार्क यूजर्स के हिसाब से 3 अलग-अलग रंगों में मिलेगा।;
Twitter Blue Relaunch: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस (Twitter Blue Tick subscription) को एक बार फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। 2 दिसंबर के दिन Twitter Blue को रि-लॉन्च किया जाएगा। ब्लू टिक सर्विस को इस बार कई अपडेट और बदलाव के साथ लाया जा रहा है। अब चेक मार्क ब्लू के साथ 'ग्रे' और 'गोल्ड' कलर में भी देखने को मिलेगा।
Twitter के बॉस Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देरी के लिए क्षमा करें, हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार को रि-लॉन्च कर रहे हैं। कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, सेलिब्रिटी या अन्य व्यक्तियों के लिए नीला टिक मार्क होगा।" साथ ही, उन्होंने बताया कि सभी सत्यापित खातों को चेक सक्रिय होने से पहले मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा। मस्क ने कुछ यूजर्स के लिए इसे दर्दनाक बतया लेकिन बदलाव के लिए आवश्यक माना।
8 डॉलर में अकाउंट होगा वेरिफाइड
ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया। प्लान की अमेरिका में कीमत 8 डॉलर तय की गई। भारत में इसकी 719 रुपये प्राइज बताई गई। ब्लू टिक प्लान के लॉन्च होने के बाद कई फेक अकाउंट्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद कर अपना अकाउंट वेरिफाइड कर दिया और फेक खबरें फैलाना शुरू कर दिया। इसके कारण ट्विटर को भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद फीचर को डाउन कर दिया गया। एलन मस्क ने कहा था कि जल्द ही प्लान को रि-लॉन्च किया जाएगा। बीते दिन ही एलन मस्क ने ऐलान किया कि ट्विटर पर निलंबित अकाउंट को भी बहाल किया जाएगा।