Elon Musk ने टेस्ला के करीब 4 अरब डॉलर के शेयर बेचे, संपत्ति में आई इतनी गिरावट

ट्विटर का टेकओवर करने के बाद एलन मस्क ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी टेस्ला कंपनी के करीब 3.95 बिलियन डॉलर कीमत के शेयर बेच दिए हैं। पढ़िये वजह...;

Update: 2022-11-09 05:32 GMT

Tesla Shares Sale: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी टेस्ला कंपनी के 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत करीब 3.95 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 32.5 हजार करोड़ रुपये) है। टेस्ला के शेयर (Tesla Stock Sale) बेचने से एलन मस्क की नेटवर्थ (elon musk net worth) में काफी गिरावट दिखने को मिली है। रॉयटर्स ने इस बारे में जानकारी साझा की।

एलन मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उन्होंने कुछ ही दिन पहले ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क काफी अधिक व्यस्त हो गए हैं। इसका सीधा असर टेस्ला के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि टेस्ला के शेयर 52 सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर नीचे पहुंची है। हालांकि, इन सब के बाद भी एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एलन मस्क की संपत्ति लगातार कम हो रही है। बीते 2 दिन में ही उनकी संपत्ति में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

दिन-रात काम कर रहे एलन मस्क

एलन मस्क 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक और सीईओ बने। ट्विटर कंपनी का बॉस बनने के बाद एलन मस्क कई तरह के बड़े बदलाव और फैसले ले रहे हैं। एलन ने खुद बताया कि वे पहले हफ्ते में 78 घंटे काम करते थे, जो अब बढ़कर 120 घंटे हो गया है। उनका कहना है कि एक बार ट्विटर का कारोबार सही तरह से चलना शुरू हो जाएगा, तो उनके ऊपर दबाव कम हो जाएगा।

Tags:    

Similar News