हाई स्कूल पास को नहीं मिल रही है नौकरी तो अब टेस्ला के इस प्लांट में कर सकते हैं अप्लाई, 10 हजार लोगों को नौकरी देंगे Alon Musk
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह 10 हजार युवाओं को अपने टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Tesla Menufacturing Plant) में 2022 तक 10,000 से अधिक लोगों को काम पर रखेंगे। एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की।;
नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फैली महामारी ने अर्थव्यवस्था (Economy) को खासा नुकसान पहुंचाया और लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। ऐसे में नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। हम आपको ऐसी खबर सुनाने जा रहे हैं जहां आप अगर ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं हैं और किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह सपना पूरा हो सकता है। जी हां इसकी वजह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा10 हजार युवाओं को अपने टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Tesla Menufacturing Plant) में 2022 तक नौकरी पर रखने का ऐलान करना है। एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की है। इसमें सबसे खास बात यह है कि छात्रों को इस पॉपुलर ब्रांड के साथ काम करने के लिए कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र हाई स्कूल के बाद प्लांट में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकेंगे। मस्क ने टेस्ला ओनर ऑस्टिन को क्वोट करते हुए इस खबर को शेयर किया।
वर्कर्स की न्यूनतम संख्या से होगा दोगुना
मस्क ने इससे पहले जुलाई में घोषणा की थी कि कंस्ट्रक्शन वर्क कंपनी की नवीनतम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ तेजी से चल रहा है। ऑस्टिन अमेरिकन-स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर टेस्ला कंपनी 10,000 वर्कर्स को हायर करेंगी तो यह कंपनी द्वारा पहले वादा किए गए हायर करने वाले वर्कर्स की न्यूनतम संख्या से दोगुना होगा, जो कि पहले 5,000 था।
मस्क ने टेक्सास में जॉब करने के बेनिफिट्स बताए
मस्क ने अपने ट्वीट में नए गीगा टेक्सास में जॉब जॉइन करने के बेनिफिट्स भी गिनवाए। उन्होंने बताया कि नौकरी की जगह एयरपोर्ट से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है जो कि सिटी से 15 मिनट की दूरी पर कोलोराडो नदी तट पर स्थित है। हालांकि, मस्क द्वारा ट्वीट के माध्यम से इसके अलावा कोई एडिशनल डिटेल्स नहीं दिया गया था। मंगलवार को मस्क ने लोगों से अपनी aerospace कंपनी SpaceX, जो कि साउथ टेक्सास में हैं, को जॉइन करने का आग्रह किया था और दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था।