Elon Musk ने एक दिन में की इतनी कमाई सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, दुनिया के सबसे अमीर शख्स की दावेदारी से चंद कदम दूर
एलन मस्क ने एक और नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उनकी संपत्ति में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires index) के अनुसार अरबपति मस्क की दौलत बढ़कर 174 अरब डॉलर हो गई है।;
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की इस समय तूती बोल रही है। उन पर पैसों की ऐसी बारिश हो रही है कि इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हैं। एलन मस्क ने एक और नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उनकी संपत्ति में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires index) के अनुसार अरबपति मस्क की दौलत बढ़कर 174 अरब डॉलर हो गई है।
कंपनी का एक साल के अंदर सबसे बड़ा उछाल
गौरतलब है कि Tesla के शेयरों में मंगलवार को 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। खास बात ये है कि ये कंपनी का एक साल के अंदर सबसे बड़ा उछाल है। संपत्ति में एक दिन में बेतहाशा इजाफे के बाद Elon Musk एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स की दावेदारी से बस चंद ही कदम दूर रह गए हैं। दरअसल बता दें कि मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की दौलत में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है।
जनवरी में दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे एलन मस्क
एलन मस्क इसी साल जनवरी में दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बन चुके हैं। उस समय उनकी दौलत 210 बिलियन डॉलर थी. वर्तमान में जेफ बेजोस फिलहाल 86 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।
जेफ बेजोफ को दो बार हटा चुके हैं अमीरी की कुर्सी से
वैसे मस्क, जेफ बेजोफ को दो बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी से हटा चुके हैं और खुद उस कुर्सी पर काबिज हुए हैं। हालांकि एलन मस्क ज्यादा समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रह पाए। साल 2021 के जनवरी महीने में उनकी संपत्ति 210 अरब डॉलर थी लेकिन इसके बाद टेस्ला के शेयरो में 8.55 फीसदी की गिरावट आ गई। इस तरह एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की कमी आ गई थी और फिर 183 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए।