Federal Bank जीवन बीमा संयुक्त में लेगा 4 प्रतिशत की हिस्सेदारी, 80 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

आईडीबीआई बैंक से जीवन बीमा संयुक्त में हिस्सेदारी के लिए इंश्योरेंस को लेकर किया सौदा;

Update: 2020-06-25 11:17 GMT

दक्षिण भारत के फेडरल बैंक जीवन बीमा संयुक्त उद्यम (IDBI Bank) आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 80 करोड़ रुपये में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगा। फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्याम श्रीनिवासन इसका दावा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक से संयुक्त उद्यम में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे।

30 प्रतिशत हो जाएगी हिस्सेदारी

दरअसल, बैंक ने इससे पहले भी (Life Insurance) जीवन बीमा सुंयक्त में अपनी हिस्सेदारी ली है।12 साल पुरानी कंपनी में हमारी हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमनों के तहत यह उसके लिए अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा है। (IDBI Bank) आईडीबीआई बैंक कंपनी में अपनी 48 प्रतिशत हिस्सेदारी को घटाकर 21 प्रतिशत पर लाएगा। इसके लिए वह 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। हालांकि, श्रीनिवासन ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।

वहीं फेडरल बैंक (Federal Bank) जहां कंपनी में चार प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। वहीं उनकी नीदरलैंड की भागीदार एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इससे संयुक्त उद्यम में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी। किसी विदेशी भागीदार के लिए यह जीवन बीमा उद्यम में अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा है।

Tags:    

Similar News