Google Find My Device: खो गया डिवाइस, तो टेंशन नहीं... गूगल के इस फीचर से झट से ढूंढें

Google Find My Device new update: गूगल के फाइंड माई डिवाइस के 3.0 वर्जन टूल में यूजर को अब नया अपडेट मिलने वाला है। कंपनी एंड्रॉइड यूजर को और भी ज्यादा सहूलियत देने जा रही है।;

Update: 2023-09-14 10:52 GMT

Google Find My Device New Update: दुनिया भर के लाखों लोग गूगल के फाइंड प्रोडक्ट और सर्विसेज का उपयोग करते हैं। अब कंपनी एंड्रॉइड यूजर के लिए और भी ज्यादा सहूलियत देने जा रही है। इसके लिए गूगल ने फाइंड माई डिवाइस के फीचर में नया अपडेट दिया है। इससे यूजर को काफी आसानी मिलने वाली है। ये अपडेट फाइंड माई डिवाइस के 2.5 वर्जन को 3.0 में अपग्रेड कर रहा है।

मिलेगा नया लोगो

बता दें कि गूगल ने फाइंड माई डिवाइस के 3.0 वर्जन टूल में एक नया लोगो मिलने वाला है। इसकी जानकारी गूगल ने 2023 के शुरुआत में ही दे दी थी। एंड्रॉइड एप के यूजर्स को अब नए अपडेट के साथ नए लोगो को देखने को मिलेगा। इसमें मॉर्डन लोगो देखने को मिल सकता है। कंपनी मैप्स पिन लोगो में बदलाव करेगी।

अभी बीटा टेस्टर्स को देखने को मिलेगा अपडेट

बता दें कि फाइंड माई डिवाइस के अपडेट्स के अपडेटेड आइकन Google Play Services के बीटा रिलीज में पहली बार दिखाई दिया और अब इसे एंड्रॉइड ऐप्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल इस फीचर को केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यानी अभी सबको इस अपडेट का लाभ नहीं मिलने वाला है। 

गूगल फाइंड माई डिवाइस को ब्लूटूथ ट्रेकर्स के साथ ला सकता है। हाल ही में, Google ने Android यूजर्स के लिए एक अननोन ट्रैकर अलर्ट फीचर को पेश किया है। इसकी मदद से एंड्रॉइड यूजर को अज्ञात एयरटैग और दूसरे ट्रैकर्स का पता लगाने, उसे ट्रैक या मॉनिटर करने में मदद करेगा।

कैसा होगा नया लोगो 

नए लोगो में चार रंगों का इस्तेमाल किया गया है। यह लोगो बिल्कुल रडार की तरह डिजाइन किया गया है। इस लोगो को कंपनी ने पहले ही जून में साझा किया था। अब कंपनी इस अपडेट आइकन और एंड्रॉइड ऐप के वर्जन 3.0 के साथ रोल आउट कर रही है।

फीचर का कैसे करें यूज

बता दें कि Find My Device को यूज करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Find My Device को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जीमेल अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें और साथ ही लोकेशन, इंटरनेट, कॉल लॉग का ऐक्सेस दें। 

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV. E8: हैरियर और सफारी EV को टक्कर देने आ रही है महिद्रा की नई कार

Tags:    

Similar News