Flipkart Bachat Dhamaal Sale कल से शुरू होगी, Smartphone पर भारी छूट
Flipkart Bachat Dhamaal Sale कल से यानी शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। यह सेल 18 मई से 21 मई तक चलने वाली है। इस सेल में आपको कई सारे फोन पर जबरदस्त छूट मिलेगी। फोन के अलावा भी कई सारे अन्य सामान पर भी भारी छूट मिलेगी।;
Flipkart Bachat Dhamaal Sale: फ्लिपकार्ट (Flipkart) आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने के लिए विचार कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए कमाल का ऑफर लेकर आया है। बता दें कि 18 मई से 21 मई के बीच फ्लिपकार्ट पर Big Bachat Dhamaal Sale चलने वाली है। इस सेल में आपको कई सारे फोन पर जबरदस्त छूट मिलने वाली हैं। इसको लेकर फ्लिपकार्ट ने सेल डेट अनाउंस करने के अलावा कई प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर्स भी रिवील कर दिया है।
लोगों के लिए जबरदस्त प्रोडक्ट खरीदने का मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेल में ग्राहक को एक लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक का छूट मिलने वाला है। लोगों में इस सेल को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस सेल में 1 हजार से अधिक ब्रांड पर छूट मिलने वाला है। बता दें कि सेल पेज पर सेक्शन अंडर 499 रुपये, अंडर 699 रुपये, अंडर 799 रुपये और अंडर 999 दिख रहे हैं। इससे साफ है कि इस कीमत पर लोगों को जबरदस्त प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलने वाला है।
यहां देखें किन-किन फोन पर मिलेगा छूट
बता दें कि फ्लिपकार्ट पर धमाल डील्स के तहत नई डील रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे आएंगी। इसके अलावा लूट बाजार में आइटम सबसे कम दाम में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे के बीच खरीद सकेंगे। इस सेल के अंतर्गत कॉम्बो डील रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे रिवील कर दी जाएगी। इस सेल में रियलमी (Realme), पोको, आईफोन और सैमसंग समेत कई अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर छूट मिलने वाली है। अभी पेज पर ऑफर रिवील Soon लिखा हुआ है, इससे साफ है कि कंपनी जल्द बता देगी कि किन स्मार्टफोन पर क्या ऑफर मिलेगा।
फोन के अलावा इन सामानों पर ऑफर
फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि कई अन्य सामग्रियां पर भी ऑफर मिलने वाला है। सेल के तहत स्पोर्ट्स और फिटनेस पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। वहीं, कपड़ों पर 60-90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। बैग और एक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसके अलावा सेल में जूतों पर 60-80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें...Realme 11 Pro Series अगले माह होगा लॉन्च, इसके फीचर्स ने सबको पछाड़ा