6 दिन तक चलेगी Flipkart Big Billion Days की बंपर Sale, 16 अक्टूबर से होगी शुरू

फ्लिपकार्ट की 16 अक्टूबर से शुरू होगी Big Billion Days सेल, 21 अक्टूबर को होगा अखिरी दिन।;

Update: 2020-10-04 13:26 GMT

ई-कॉमर्स साइट Flipkart की Big Billion Days सेल जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तारीखों की घोषणा भी कर दी है। इतना ही नहीं 6 दिनों तक चलने वाली इस सेल में आप स्मार्टफोन से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस पर शानदार डिस्काउंट और कैश बैक डील पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने इसका खुलासा करते हुए अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे दी है।

दरअसल, ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की Flipkart Big Billion Days सेल 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। 6 दिनों तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिये जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी कैश बैक का ऑफर भी दे रही है। अगर आप भी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस सेल में आप को कम पैसों में बेहतरीन मोबाइल फोन मिल सकता है। कंपनी ने अपनी साइट पर इसका जिक्र किया है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन पर दिए जाने वाले डिस्काउंट और ऑफर की भी जानकारी दी है।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी मिलेगा डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days सेल में कंपनी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से लेकर डेबिट कार्ड पर भी कैश बैक और इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसमें SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आप को तुरंत 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही कार्ड से नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिये जा रहे हैं। इससे आप अपनी मन पसंद के स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

सेल में मौजूद हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Flipkart Big Billion Days सेल में कंपनी स्मार्टफोन POCO M2 Pro को 12,999 रुपये में दे रही है। जबकि इसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं अगर आप Infinix Hot 9 Pro को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Realme C12 के 3GB + 32GB वैरियंट की कीमत सेल में 7,999 रुपये रखी गई है। जबकि मार्केट में यह मोबाइल फोन 10999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही Samsung Galaxy A50s पर करीब 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की सेल में यह फोन आप मात्र 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी मार्केट वैल्यू 24,990 रुपये है।

Tags:    

Similar News