Flipkart ने शुरू की Month End ऑफर स्कीम, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहें मोबाइल
फ्लिपकार्ट ने महीने के अंत में शुरू की 3 दिन की सेल। इस सेल में भारी डिस्काउंट के साथ ले सकेंगे एक्सचेज के फायदें।;
ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने मंथ एंड मोबाइल फेस्ट मेगा सेल (Mobile Fest) शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट की यह मेगा सेल अगले तीन दिन यानि 29 से 31 अगस्त तक चलेगी। जिसमें एक से एक बेहतरीन मोबाइल फोन्स पर आकर्षक ऑफर के साथ ही (Discount) डिस्काउंट मिल रहे हैं। इस मोबाइल सेल में यूजर्स को प्रीमियम सेगमेंट से लेकर लो बजट तक के सभी स्मार्टफोन ऑफर में मिलेंगे। इतना ही नहीं यहां आपको अपकमिंग सेल की भी जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं सेल में यह भी बताया गया है कि यह डिवाइस किस दिन और फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट की सेल में मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर्स
दरअसल, फ्लिपकार्ट की Month End Mobile Fest में एक से एक महंगे से लेकर सस्ते फोन पर ऑफर्स से लेकर (Heavy Discount) भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसमें सेल के दौरान मोबाइल यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं। पुराना मोबाइल देकर बेहतरीन नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। साथ ही 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ भी दिया जाएगा, लेकिन यह ऑफर केवल चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही मिलेगा। इसके लिए आपको अपना पसंदीदा (SmartPhone) स्मार्टफोन सिलेक्ट करके चेक करना होगा कि उस पर यह ऑफर उपलब्ध है या नहीं। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही Flipkart पर मिलने वाले ऑफर्स इस सेल में भी उपलब्ध होंगे। यानि कस्टमर्स Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का (Unlimited CashBack) अनलिमिटेड कैशबैक तक ले सकते हैं। वहीं ई कॉमर्स कंपनी RuPay डेबिट कार्ड पर 30 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं (UPI) यूपीआई से फर्स्ट ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का ऑफ उपलब्ध है।
इन मोबाइल फोन पर मिल रहा ऑफर
lipkart सेल में Apple के iPhone XR के 64GB मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं POCO X2 भी 17,499 रुपये में मिल रहा है। Redmi K20 का 128GB मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि Realme 6 के साथ यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है।