Ford फेस्टिवल सीजन आने से पहले ही लॉन्च की अपनी कॉम्पैक्ट कार, ये है कीमत और खासियत
8 लाख से 9 लाख रुपये के बीच है कार की कीमत। कार के ये हैं बेहतरीन फीचर्स।;
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते गिरी बिक्री दर को एक बार फिर से उठाने के लिए सभी कार कंपनियां अलग अलग तरीके से प्रयास कर रही है। इसी कडी में (Ford India) फोर्ड इंडिया ने अपनी बिक्री बढाने के लिए अपनी नई कार फ्री स्टाइल फ्लेयर लॉन्च की है। इस कार मॉडल की शुरुआत 7.69 लाख रुपये से की गई है। इतना ही नहीं कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही यह आम आदमी की बजट में आने वाली गाडी है।
दरअसल, फोर्ड इंडिया ने अपने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फोर्ड फ्रीस्टाइल का उत्कृष्ट संस्करण (FreeStyle Flair) 'फ्रीस्टाइल फ्लेयर' हाल ही मार्केट में पेश किया है। इसकी वजह कंपनी को आने वाले समय में त्यौहारी सीजन देखना है। त्यौहारी मौसम के चलते इसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये और शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'फ्रीस्टाइल फ्लेयर' पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन संस्करण में उपलब्ध है। दोनों मॉडल में पांच गियर हैं।
इतनी रखी गई है कार की कीमत
फोर्ड इस कॉम्पेक्ट कार की कीमत पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन है। जिसकी कीमत 7.69 लाख रुपये रही। वहीं डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का इंजन है। इसकी कीमत 8.79 लाख रुपये है। इसके साथ ही 'फ्रीस्टाइल फ्लेयर कार के फीचर्स की बात करें तो यह इसमें सात इंच का टचस्क्रीन, स्वचालित हेडलैंप, स्वचालित वाइपर, पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा, रिमोट से सेंट्रल लॉकिंग और स्वचालित एयर कंडीशनर इत्यादि कई फीचर उपलब्ध हैं। यह मध्यम ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में उबर सकती है। वहीं कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज भी बेहतरीन है।