LPG Gas एजेंसी के नाम पर लोगों के साथ किया जा रहा फ्रॉड, सरकार ने खुद किया सावधान
गैस एजेंसी के नाम पर लोगों के साथ की जा रही ठगी। मामले सामने आने पर जांच में फर्जी साइट और पत्र का हुआ खुलासा।;
कोरोना काल और लॉकडाउन में जहां देश भर में लाखों लोगों की नौकरी चली गई और तमाम व्यापार ठप हो गये हैं। इसबीच ही कुछ ठग भी सक्रिय हो गये हैं। इसका दावा खुद सरकार ने किया और ट्वीट कर लोगों को इस तरह के (Fraud) ठगों से सावधान रहने की नसीहत दी भी है। इसकी वजह हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी के नाम पर एक (Fake Website) फर्जी वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के जरिये कुछ ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले कुछ समय से लगातार ऐसे मामले सामने आने पर जांच पडताल कर सरकार ने लोगों को सावधान किया है। साथ ही ऐसे ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने दावा किया गया है।
दरअसल, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि एलपीजी वितरक चयन द्वारा हिंदुस्तान गैस डीलरशिप / LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए आपका चयन किया गया है। इसमें फर्जी वेबसाइट और एक पत्र बनाकर लोगों से रजिस्ट्रेशन से लेकर एजेंसी दिलाने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। साथ ही पत्र में यह पैसे वापस करने का भी दावा किया जा र है, लेकिन हाल ही में पीआईबी (PIB) की जांच यह मामला फर्जी निकाली। इतना ही नहीं वेबसाइट से लेकर पत्र भी फर्जी मिला।
इसी को देखते हुए सरकार ने भी ट्वीट कर लोगों को ठगों के जाल में न आने व सावधान रहने की बात कही गई है। ठग एजेंसी से लेकर अलग अलग तेल कंपनियों की फ्रेंचाइजी और गैस सिलेंडर डिस्ट्रब्यूटर्स के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ठगों ने साइट को भी बिल्कुल तेल कंपनियों जैसी ही बनाया है। जिससे लोगों को आसानी से ठगा जा सकें। अगर आप ने भी इस तरह का कोई विचार किया है या ठगों ने एजेंसी दिलाने से लेकर तेल कंपनी फ्रेंचाइजी या फिर नौकरी दिलाने झांसा दिया है तो तुरंत सावधान हो जाइये। अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।