देश के इस शहर में CNG की कीमत सबसे ज्यादा, पेट्रोल और डीजल के दाम भी इसके आगे हैं कम!
Most Expensive CNG in India: देश मेें एक ऐसा शहर है जहां पर इको-फ्रैंडली ईंधन सीएनजी की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए आपको इसके पीछे की वजह और शहर का नाम बताते हैं...;
देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike) की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों का रुख सीएनजी (CNG Price) या इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की ओर होता नजर आ रहा है। कार चालकों में सबसे ज्यादा सीएनजी (CNG Vehicles) की ओर लोगों का झुकाव देखा जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) से कम कीमत का होना है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश में एक ऐसा भी शहर है जहां सीएनजी (Most Expensive CNG) की कीमत काफी ज्यादा है। इसके आगे पेट्रोल और डीजल के दाम आपको कम लग सकते हैं। जी हां, देश मेें एक ऐसा शहर है जहां पर इको-फ्रैंडली ईंधन (Eco-Friendly Fuel) सीएनजी की कीमत (Most Expensive CNG in India) 120 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए आपको इसके पीछे की वजह और शहर का नाम बताते हैं...
यहां बिकती है सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी
दरअसल, नागपुर देश का एक ऐसा शहर है जहां इन दिनों सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी मिल रही है। अब इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब सीएनजी यहां महंगी हो सकती है तो पेट्रोल और डीजल के दाम तो आसमान छू रहे होंगे। हालांकि, ऐसा नहीं सीएनजी की तुलना में यहां पेट्रोल-डीजल के दाम कम है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 109.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 92.51 रुपये प्रति लीटर है। वहीं नागपुर में सीएनजी के 100 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी, लेकिन बीते दो दिनों से यहां पर सीएनजी की कीमत में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है।अब नागपुर में सीएनजी 120 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है।
ये है महंगी सीएनजी मिलने का कारण
आपको जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर में केवल 3 सीएनजी पंप हैं। इन तीनों पंपों को एक ही निजी कंपनी द्वारा चलाया जाता है। ये कंपनी गुजरात से नागपुर में एलएनजी मंगाती है और उसे प्रोसेस कर सीएनजी में बदलती है। इन सबके कारण नागपुर में सीएनजी की कीमत देश के अन्य शहरों से काफी ज्यादा है।