Business Idea: 6 महीने में ये बिजनेस देता है 10 लाख रुपये तक का शानदार रिटर्न

अगर आप भी अपने खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं या फिर कोई मोटी कमाई वाला व्यापार करना चाहते हैं तो ऐसे में आप खेती से संबंधित बिजनेस का चयन कर सकते हैं।;

Update: 2022-01-28 09:03 GMT

कहते हैं अपना काम अपना ही होता है, भले वो कोई छोटा ही व्यापार क्यों न हो। शुरुआत में थोड़ी सी मेहनत लगती है इसके बाद आपको सफल होने में कोई नहीं रोक सकता है। हालांकि, बिजनेस शुरू करने से पहले ये जरूर देख लेना चाहिए कि आप जिसकी शुरुआत करने की सोच रहे हैं, वो मुनाफे का बिजनेस है भी या नहीं। दरअसल, कई बार कुछ लोग बिजनेस तो शुरू कर लेते हैं लेकिन बाद में उस काम में इनता फायदा नहीं होता है। वहीं, आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप केवल 6 महीनों में 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं या फिर कोई मोटी कमाई वाला व्यापार करना चाहते हैं तो ऐसे में आप खेती से संबंधित बिजनेस का चयन कर सकते हैं। खेती का ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें घर बैठे लाखों रुपये की कमाई हो सकती है। दरअसल, हम लहसुन की खेती की बात कर रहे हैं। इसकी फसल की पूरी प्रक्रिया का रिजल्ट 6 महीन के अंदर देखने को मिलता है। जिसके बाद 10 लाख रुपये आसानी से कमाए जा सकते हैं।

लहसुन का इस्तेमाल न सिर्फ सब्जियों में किया जाता है बल्कि मसाले के तौर पर भी इसे यूज किया जाता है। इसके अलावा औषधि के रूप में भी लहसुन की काफी मांग रहती है। ये ही कारण है कि भारतीय बाजार में लहसुन की बहुत मांग है। आइए आपको लहसुन की खेती की जानकारी के साथ कमाई का तरीका भी बताते हैं...

कैसे करें लहसुन की खेती

लहसुन की खेती करने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि मौसम कैसे है। अगर बरसात का मौसम है तो इसके खत्म होने के बाद ही लहसुन की खेती शुरू करें। इसकी कलियों से खेती की जाती है। किसी भी तरह की मिट्टी से इसकी खेती की जा सकती है। लेकिन वो जगह ऐसी हो जहां पानी रुकता न हो। इसकी फसल को तैयार होने में लगभग 6 महीने लगते हैं।

कमाई

अगर आपने 1 एकड़ में लहसुन की खेती की है तो इसमें लगभग 50 क्विंटल तक की पैदावार हो सकती है। इसमें 40 हजार रुपये तक की लागत लगती है। वहीं, लहसुन का प्रति 1 क्विंटल 10 हजार से 21 हजार रुपये तक में मिल जाता है। अगर अच्छी कमाई चाहते हैं तो रिया वन किस्म के लहसुन की खेती कर सकते हैं। इसे काफी अच्छा लहसुन माना जाता है। इसकी एक गांठ में 6 से 13 कलियां होती है और वजन में ये 100 ग्राम तक हो सकता है।

इस्तेमाल

लहसुन का इस्तेमाल चटनी, आचार, सब्जी और मसालों के तौर पर किया जाता है। ये कई तरह की बीमारियों के लिए फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल चिप्स, प्रोसेसिंग पाउडर और पेस्ट समेत कई चीजों में किया जाता है। ऐसे में इसकी खेती करने वाले लोग इन विकल्पों का फायदा उठाकर कमाई कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News