Gold Silver Price: सोने चांदी के भाव में आई गिरावट, इतने रुपये की हुई कटौती

देश विदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच वैश्विक संकेतों के बीच सोना वायदा भाव गिरा;

Update: 2020-06-12 10:00 GMT

सोना वायदा भाव शुक्रवार को 0.62 प्रतिशत तक गिर गया। कमजोर वैश्विक कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटान इसकी मुख्य वजह रही। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सोना वायदा भाव 278 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 47,136 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,194 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी सौदे के लिए यह भाव 296 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके लिए 5,496 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.30 प्रतिशत घटकर 1,734.60 डॉलर प्रति औंस रहा।

चांदी के भाव में भी आई गिरावट

चांदी वायदा भाव शुक्रवार को 622 रुपये तक गिर गया। वैश्विक बाजारों के रुख के अनुरूप सटोरियों के सीमित सौदे करने से भाव में गिरावट रही। एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी के अनुबंध सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 614 रुपये यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 11,485 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी सौदे के लिए यह भाव 622 रुपये यानी 1.26 प्रतिशत गिरकर 48,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसके लिए 1,592 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.25 प्रतिशत घटकर 17.70 डॉलर प्रति औंस रहा। 

Tags:    

Similar News