Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या आज के भाव

सोने चांदी के भाव में आई गिरावट। वायदा भाव में आया यह बदलाव।;

Update: 2020-06-13 10:15 GMT

शादी का सीजन शुरू होते ही (Gold and Silver Rate) सोने और चांदी की कीमतों में शनिवार को गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एमसीएक्स (MCX) पर अगस्त में सोने में 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद सोने की कीमत गिरकर 47,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं चांदी की कीमत में करीब 949 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही नई कीमत 47690 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कारोबार की शुरुआत में सोना गिरा, लेकिन बाद में संभल गया। शुक्रवार 12 जून को सोना का फाइनल भाव 47,513 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जो सुबह के समय 47,377 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दिल्ली में यह सोने के दाम

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। वहीं चेन्नई में ये कीमत 45,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसके साथ ही (Gold and Silver) सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की एक बड़ी वजह मुनाफावसूली। सोने-चांदी की अच्छी कीमतें देखते हुए निवेशकों ने मुनाफावसूली की है। इससे कीमतें गिरी हुई हैं। वहीं इंटरनेशनल बाजार में मजबूती हुई है। इसके साथ ही सोना 1,734 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमतें 17.62 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर पहुंच गई।

Tags:    

Similar News