Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में दूसरे दिन भी आई गिरावट, यह है आज का भाव
सोने के भाव में करीब 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी में आई 4000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट।;
इंटरनेशनल बाजार में आई भारी गिरावट का प्रभाव घरेलू बाजार पर भी पडा है। गुरुवार को भी (Gold and Silver Price) सोने और चांदी का भाव गिर गया है। जिसके चलते सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2132 रुपये तक घट गई हैं। वहीं (Silver Price) चांदी की कीमतों में 4000 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों का दावा है कि अभी (International Market) इंटरनेशनल बाजार में सोने चांदी के भाव में गिरावट जारी रह सकती है।
यह है सोने और चांदी के भाव
दरअसल, सोने की नई कीमतें गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले (Gold Price) सोने का भाव 1492 रुपये गिरकर 54,311 रुपये से 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं। वहीं गुरुवार को (Silver Price) चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। जिसके बाद दिल्ली में एक किलोग्राम (Silver Rate) चांदी के भाव 4000 किलोग्राम के हिसाब से घट गई है। इसके बाद चांदी के भाव 67,924 रुपये पर आ गई हैं। मुंबई में चांदी के दाम 66448.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये हैं।
जानकारों का दावा है कि कुछ समय के लिए (Gold and Silver Rate) सोने और चांदी के दाम अस्थितर रह सकती है। वहीं सोने और चांदी के भावों गिरावट शुरू हो गई है। बैंक ऑफ अमेरिका की तरफ से किए गए सर्वे में फंड मैनजर्स ने बताया कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें तेजी से गिर सकती हैं क्योंकि कोरोना वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। उम्मीद है कि साल 2021 की पहली तिमाही में ये आ जाएगी।