Gold Silver Price: सोने और चांदी की बढ़ी चमक, जानिए आज का भाव

सोने के दाम में आई 340 रुपये की तेजी। चांदी के भाव में 1,306 रुपये प्रति किलोग्राम हुई बढ़ोतरी।;

Update: 2020-08-17 13:38 GMT

इंटरनेशनल बाजार में हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को सोने और चांदी के भाव तेजी देखने को मिली है। इसका असर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर भी पडा है। जहां आज (Gold Silver Price) सोने-चांदी के भाव में इजाफा हुआ। यहां सोने के दाम में 340 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई, वहीं (Silver Rate) चांदी के दामों में 1306 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। जिसके बाद सोने और चांदी का दाम एक बार फिर से बढ़ गये हैं।

यह हैं सोने और चांदी के आज के रेट

दरअसल, सोमवार को सोने के भाव में 340 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा होने हुआ है। जिसके बाद सोना 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि शुक्रवार को सोने का दाम 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 1,306 रुपये प्रति किलो चढ़ाकर 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। जबकि शुक्रवार को यह 68,514 रुपये पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में (Gold Price) सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी के दाम में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को घरेलू बाजार में कीमतों में इजाफा इंटरनेशनल अर्थव्यवस्था में बने अनि​श्चितता को देखते हुआ है। यही कारण है कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 340 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ा गया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमादनी ने कहा कि कोराना वायर संकट, वैश्विक अर्थव्यस्था के हालात और चीनी-अमेरिका व्यापारित रिश्तों में लगतार तनाव के बीच वैश्विक जिंस बाजार में सोना आने वाले दिनों में 1930-1965 डालर प्रति औंस रह सकता है। घरेलू बाजार में भाव 52000-52750 रुपये प्रति दस ग्राम के इर्द गिर्द रहने की संभावना है। 

Tags:    

Similar News