Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों ने फिर पकड़ी ऊपर की रफ्तार, यहां पहुंचे आज के भाव
सोने और चांदी के भाव में दूसरे दिन भी आया उछाल। सोना 730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1520 रुपये प्रति किलोग्राम हुई महंगी।;
सोने और चांदी के दामों में दो दिनों के तक आई भारी गिरावट एक बार फिर से तेजी में बदल गई है। इसकी वजह शुक्रवार को भी (Gold and Silver Price) सोने और चांदी के भाव में 100 या 200 नहीं बल्कि 1520 और 730 रुपयों की बडी बढोतरी होना है। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 730 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53,691 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी में गुरुवार की तरह ही आज भी 1500 रुपये से भी ज्यादा प्रति किलोग्राम पर तेजी दर्ज की गई है।
सोने और चांदी के दामों में यह बदलाव
दरअसल, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले (gold rate) सोने का भाव में आज 730 रुपये की तेजी आई है। जिसके बाद सोने के बाद 52,961 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 53,691 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये हैं। वहीं चांदी के भाव में ही सोने के मुकाबले दोगुनी तेजी आई है। जहां सोने के भाव 730 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं। वहीं शुक्रवार को चांदी के दाम 1520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये हैं। जिसके बाद दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 68,980 रुपये से बढ़कर 70,500 रुपये पर पहुंच गये हैं। हालांकि मुंबई की बात करें तो यहां में चांदी के दाम गिरकर 68676.00 रुपये प्रति किलोग्राम है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने और चांदी के भाव में तेजी की वजह इंटरनेशनल बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी का असर होना है। यह प्रभाव सोने और चांदी के घरेलू स्तर पर दिखाई दे रहा है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद हल्की रिकवरी की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।