Gold Silver Price: सोने के दाम में आई तेजी चांदी फिसली, जानिए आज के भाव

सोने की मांग में भारी गिरावट से बढ रहे दाम। 54 हजार के पार पहुंचा सोना।;

Update: 2020-07-30 11:17 GMT

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव में लगातार बढोतरी हो रही है। इसकी वजह चीन और अमेरिका के बीच भी तनातनी भी माना जा रहा है। वहीं भारतीय सर्राफा बाजार में भी (Gold Silver Price) सोने चांदी के भाव लगातार रिकॉर्ड तोड रहे हैं। गुरुवार को सोने के भाव में करीब 341 रुपये का उछाल आया। जिसके बाद 24 कैरेट सोना 53354 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। वहीं चांदी में 1040 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।

दरअसल, बुधवार को सोने के भाव 53013 पर पहुंच गये थे। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 54000 के पार चला गया है। जबकि चांदी 1040 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 63260 प्रतिकिलो ग्राम पर आ गई है। एक्सपर्टस के अनुसार, इंटरनेशनल स्तर पर सोने की मांग अप्रैल-जून की तिमाही में 11 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,015.7 टन रह गई। हालांकि यह डिमांड लॉकडाउन के समय के मुकाबले कहीं ज्यादा है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-जून की अवधि में सोने की कुल मांग घटकर 1,015.7 टन रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,136.9 टन रही थी।

शादी विवाह पर रोक से भी सोने की मांग में भारी गिरावट

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से कई देशों में लगाई गई पाबंदियों के चलते सोने की मांग में भारी गिरावट आई है। डब्ल्यूजीसी की 'सोने की मांग के रुख पर दूसरी तिमाही की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से सोने की ग्राहकों को भारी मांग घटी है। हालांकि, निवेश के रूप में इसकी मांग बढ़ी है। इस अवधि में निवेश के लिए सोने की मांग 98 प्रतिशत बढ़कर 582.9 टन रही, जो 2019 की समान तिमाही में 295 टन रही थी।

Tags:    

Similar News