Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आया उछाल, जानिए सर्राफा बाजार में दोनों का भाव

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने का भाव 287 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 875 रुपये प्रति किलोग्राम हुई महंगी।;

Update: 2020-09-10 18:26 GMT

अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी का असर गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार पर पडा। इसकी वजह से आज घरेलू बाजार में (Gold and Silver Price) सोने और चांदी के भाव में तेजी आना है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले (Gold Rate) सोने के भाव में 287 रुपये प्रति दस ग्राम तक की बढ़त हुई है। वहीं चांदी के भाव में 875 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार में अभी उठा पटक जारी रह सकती है। इंटरनेशनल में लगातार बनी अस्थितरता का प्रभाव अभी सोने और चांदी पर पडने की वजह से तेजी और नमी बनी रहेगी। वहीं भारतीय कारोबारी सोने में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं।

सोने और चांदी के आज के भाव

दरअसल, दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन (Gold Rate) सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इसकी वजह से 99.9 प्रतिशत वाले 10 ग्राम सोने के भाव 52,104 रुपये से बढ़कर 52,391 रुपये पर पहुंच गये हैं। सोने के भाव में आज 287 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। वहीं चांदी की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 69,075 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 69,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गये हैं। इस दौरान चांदी की कीमतों में 875 रुपये की तेजी दर्ज की गई है।

वहीं भारत में सोने की कीमतें पिछले कुछ दिनों से छोटे दायरे में फंस गई हैं। इसके साथ ही एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.07 प्रतिशत बढ़ा था। जबकि चांदी के भाव 0.12 प्रतिशत फिसल गये। सोना पिछले महीने के 56,200 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 5,000 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे पहुंच गये हैं। 

Tags:    

Similar News