Gold Silver Price: सोने के दामों में हुई बढ़ोतरी तो चांदी की चमक भी हुई कम

सोने और चांदी के भाव में आई हल्की गिरावट। सोना 97 तो चांदी पर आई सिर्फ 5 रुपये की गिरावट।;

Update: 2020-08-04 14:01 GMT

सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढत के बाद रक्षाबंधन के बाद यानि मंगलवार से हल्की गिरावट शुरू हो गई है। इसी कडी में मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में (Today Silver Price) चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं (Today Gold Price) सोने की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज हुई है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि घरेलू शेयर बाजार में लौटी खरीदारी और इंटरनेशनल स्तर पर कीमतें गिरने से तेजी का दौर थम गया है। हालांकि, आने वाले त्योहारी सीजन में तेजी देखने को मिली है।

सोने और चांदी की यह नई कीमत

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले (Gold Price) सोने का भाव 54,733 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 54,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गया है। वहीं सोने की कीमत में सिर्फ 97 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। वहीं (Silver Price Go Down) चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी का भाव 66,860 रुपये से गिरकर 66,855 रुपये पर आ गये हैं। वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 64925 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये हैं।

वहीं एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट का दावा है कि रुपये में मामूली गिरावट की वजह से सोने की कीमतों को सहारा मिला है। वहीं (WHO) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि Covid -19 के लिए 100 फीसदी कारगर वैक्सीन तैयार होने की संभावना काफी कम है। इससे भी सोने की कीमतों को (Spot) सपोर्ट मिला है। इसके अलावा जब (Interest Rate) ब्याज दरें कम होती हैं, तो सोने को फायदा होता है। 

Tags:    

Similar News