Gold and Silver Price: महीने के दूसरे ही दिन गिरे सोने और चांदी के दाम, इतने रुपये की आई गिरावट
महीने के दूसरे ही दिन सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट। 50 हजार के पार पहुंच गई चांदी;
सोमवार को चांदी में तेजी आने के अगले ही दिन मंगलवार को (Silver and Gold Price) चांदी और सोने कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। (MCX Exchange) एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव मंगलवार को 60 रुपये की गिरावट के साथ 47,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में भी 183 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। यह भाव मार्केट खुलने के कुछ घंटे बाद ही पहुंच गया। वहीं अभी तक सरार्फा बाजार नहीं खुला है। यह रेट इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से हैं।
दरअसल, मंगलवार को सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। (MCX) एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह तीन जुलाई 2020 की (Silver Price) चांदी की वायदा कीमत 0.36 प्रतिशत यानि 183 रुपये की गिरावट के साथ 50,428 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर पहुंच गई। वहीं सोने की वायदा कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
वैश्विक स्तर की बात करें, तो मंगलवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों भाव में गिरावट आई है। वहीं ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार को सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.09 प्रतिशत गिरावट के साथ 1748.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।