Gold and Silver Price: सोने से भी ज्यादा बढ़ी चांदी की चमक, 60 हजार के पार हुए दाम ,जानिए क्या हैं भाव

जहां सोना 50 हजारी हो गया है। वहीं पिछले तीन दिनों बढ़ोतरी के बाद चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है।;

Update: 2020-07-22 10:37 GMT

सोने चांदी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। मानों सोने और चांदी के बीच कंपटीशन हो रहा हो, जिसमें चांदी बहुत आगे निकल गई है। जी हां पिछले तीन दिनों चांदी के दामों में आ रिही तेजी के बाद बुधवार को चांदी के दामों में बहुत ही तेजी दर्ज की गई है। 17 से 22 जुलाई के बीच चार कारोबारी दिन में चांदी 8298 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 60000 रुपये किलो के पार पहुंच गई है। वहीं इस दौरान सोने की कीमतों में भी उछाल आया है, जो 50 हजार रुपये के पार है। हालांकि चांदी की तुलना में सोना की कीमत कम है। सोना इस दौरान महज 1075 रुपये प्रति 10 ग्राम ही चढ़ सका। जहां चांदी ने तेजी में सभी रिकॉर्ड तोड दिये।

सोने और चांदी की कीमतों में भारी अंतर

भारतीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतें नई ऊंचाई पर चली गईं। यहां चांदी का भाव 60,000 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार गया। वहीं सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ने के करीब है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को सुबह बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपये यानी 5.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 60550 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था। जबकि सोने के भाव 50 हजार रुपये के आसपास रहे।

वायदा बाजार में बुधवार को 5 अगस्त को सोने की कीमत 50083.00 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं चांदी की 4 सितम्बर 61215.00 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई इै। चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 58000 रुपये प्रति किलो पर खुला और 60,782 रुपये प्रति किलो तक उछला जो कि एक नया रिकॉर्ड है। वहीं भारतीय वायदा बाजार में चांदी का भाव 23 जनवरी 2013 में 59,974 रुपये प्रति किलो तक उछला था जो कि इससे पहले का रेकॉर्ड स्तर था।

Tags:    

Similar News