Gold Silver Price: सोने की कीमतों में आया मामूली उछाल, चांदी की कीमत स्थिर...
सोने और चांदी (Gold and Silver) का प्रयोग भारत में अधिक मात्रा में होता है। चांदी एक चमकीली धातु है, सोने के मुकाबले ये बेहद सस्ती होती है। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 15 ग्राम सोने के बराबर मानी जा सकती है। चांदी का प्रयोग अक्सर अंगूठी और पायल बनाने में ज्यादा किया जाता है। अब बात करे खाने की तो चांदी की इस्तेमाल खाने में भी होता है। हम तमाम चांदी की वर्क लगी मिठाइयों को देख सकते हैं। लोग चांदी की वर्क लगी हुई मिठाइयां खाते भी बड़े चाव से हैं।;
भारत में सोने के दाम (Gold Price) पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है। इन्वेस्टर (Inverters) सोने को निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं। वहीं अगर बात करें चांदी (China) कि तो भारत में चांदी और उसके बने आभूषण (Ornaments) वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उससे बने गहने।
सोने और चांदी (Gold and Silver) का प्रयोग भारत में अधिक मात्रा में होता है। चांदी एक चमकीली धातु है, सोने के मुकाबले ये बेहद सस्ती होती है। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 15 ग्राम सोने के बराबर मानी जा सकती है। चांदी का प्रयोग अक्सर अंगूठी और पायल बनाने में ज्यादा किया जाता है। अब बात करे खाने की तो चांदी की इस्तेमाल खाने में भी होता है। हम तमाम चांदी की वर्क लगी मिठाइयों को देख सकते हैं। लोग चांदी की वर्क लगी हुई मिठाइयां खाते भी बड़े चाव से हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन को सोने के दामों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई लेकिन चांदी के दाम आज स्थिर है। सोने के दाम में आज 100 रुपये प्रति 100 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई, वहीं चांदी 62,000 रुपये प्रति किलो की दर पर स्थिर है। सोना (Gold Price) 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 48,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ही बंद हुआ। वहीं चांदी 62,000 रुपये प्रति किलो की दर पर स्थिर है।
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।