Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आज कितने रुपये हुआ सस्ता
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण (Ornaments) नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।;
भारत में सोने के दाम (Gold Price) पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है। इन्वेस्टर (Inverters) सोने को निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं। वहीं अगर बात करें चांदी (Silver) कि तो भारत में चांदी और उसके बने आभूषण (Ornaments) वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उससे बने गहने।
आईए जानते है क्या है आज के सोने- चांदी के भाव:-
सोने का भाव बुधवार यानी 29 जून 2022 को 930 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 24 कैरेट धातु का कारोबार 51, 050 रुपये पर बंढ हुआ। इसी बीच चांदी के दाम (Silver Prices) में भी गिरावट देखने को मिली 1 किलो चांदी (Silver) में 600 रूपये की गिरावट देखी गई है। अभी चांदी 59, 400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट के सोने की कीमत (Gold Price) में भी 900 रुपये की गिरावट आई है। साथ ही 100 ग्राम 24 कैरेट के सोने की कीमत (Gold Price) में 9,300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण (Ornaments) नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
देश भर में सोने के आभूषणों (Ornaments) की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।