इंटरनेशनल बाजार में गिरे सोने और चांदी के दाम, सर्राफा बाजार में आई तेजी, जानिए आज का भाव

इंटरनेशनल भाव में गिरी गाज। आज ये हैं सोने और चांदी के भाव।;

Update: 2020-09-09 13:21 GMT

इंटरनेशनल बाजार में जहां सोने चांदी के दामों में बुधवार को गिरावट आई है। वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के चलते (Gold and Silver Rate) सोने और चांदी के दामों में तेजी दर्ज की गई है। जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 251 रुपये तक बढ़ गये हैं। वहीं, एक किलोग्राम (Silver Price) चांदी की कीमतें में 261 रुपये की तेजी आई है। हालांकि, विदेशी बाजारों में आज सोना खरीदना सस्ता हुआ है।

सोने और चांदी की यह रही कीमतें

दरअसल, बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत वाले 10 ग्राम सोने के दाम 51,898 रुपये से बढ़कर 52,149 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 251 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढोतरी दर्ज की गई है। वहीं सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी के भाव में 68,950 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 69,211 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गये हैं। इस दौरान कीमतों में 261 रुपये की तेजी आई है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी डॉलर (USD-US Dollar) में आई तेजी की वजह से इंटरनेशनल स्तर पर सोने की कीमतें (Gold Price Down) लुढ़क गई हैं। दुनिया के बड़े देशों के (Centeral Bank) सेंट्रल बैंकों की बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर में तेजी आई है। इसी का असर आज सोने की कीमतों पर दिख रहा है। रिसर्च एजेंसी जेफरीज की रिपोर्ट में दावा है कि अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने की कीमतें गिरी हैं।

Tags:    

Similar News