Gold Silver Price: महीने के पहले ही दिन गिरा सोना, महंगी हुई चांदी, ये हैं भाव
लॉकडाउन 4 के बाद शुरू हुआ अनलॉक 1.0, पहले ही दिन बाजार पर दिखाई दिया। इसका असर;
लॉकडाउन 4 0 के खत्म होते ही अनलॉक 1 0 के पहले ही दिन सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां सोने के दाम नीचे गिरे हैं। वहीं चांदी के दामों ने तेजी पकड ली है। जिसके बाद सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 377 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं चांदी के दामों में 1575 रुपये प्रति किलोग्राम का जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसके बाद चांदी अब 50 हजार के पार पहुंच गई है।
दरअसल, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 47306 रुपये पर आ गई है। वहीं 23 कैरेट सोने की कीमत 995 में 376 रुपये उछलकर 47117 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 345 रुपये बढ़कर 4332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं चांदी के रेट 50 हजार किलो पर पहुंच गये हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। वह बताते है कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं। इनकी कीमतों में अंतर होता है।
इसके साथ ही अगर आप ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं, तो ज्वैलरी लेते समय हॉलमार्क का खास ध्यान रखें। बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी को दोबारा बेचते समय सही दाम नहीं मिल पाता है।