Gold Silver Price: 50 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज के भाव

बुधवार को कटौती के अगले ही दिन गुरुवार को बढे सोने और चांदी के दाम। 232 रुपये की बढ़त के बाद 50 हजार रुपये के पार पहुंच गया सोना।;

Update: 2020-07-09 14:41 GMT

इंटरनेशनल मार्केट की तर्ज पर गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बडा उछाल आया है। (Gold-Silver Price) सोने चांदी के दामों में तेजी दर्ज के बाद सोना 50 हजारी हो गया है। सर्राफा बाजार में गुरुवार को 10 ग्राम सोने का भाव 232 रुपये की बढ़ात.के साथ 50184 रुपये पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमतों में 1,275 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया है।

गुरुवार को सोने की नई कीमतों में बढोतरी के बाद आज सोने के दाम 232 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 50,184 रुपये पर पहुंच गये है। जबकि इससे एक दिन यानी बुधवार को सोने के दाम 49,952 रुपये पर बंद हुआ था। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी वजह कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉकडाउन भी है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने का दाम बढ़कर 1,813 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गये हैं।

वहीं चांदी की बात करें तो यहां इनमें भी बडा उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार को चांदी के दामों में 1,275 रुपये प्रति किलोग्राम की बढत दर्ज की गई है। चांदी बढत के बाद 52,930 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं बुधवार को चांदी का दाम 51,655 रुपये पर पहुंच गया था। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के दाम 18.94 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गये हैं। वहीं एचडीएफसी सिक्योटरीज के सीनियन एनलिस्ट कमोडिटीज तपन पटेल ने बताया कि आज कोरोना वायरस महामारी को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। यही वजह है कि घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है। 

Tags:    

Similar News