RBI ने ये नियम बदलकर आम आदमी को दी बड़ी राहत, Gold ज्वेलरी पर मिलेगा पहले से ज्यादा लोन
इससे पहले गोल्ड पर सिर्फ मिलता था 75 प्रतिशत लोन। कोरोना काल में RBI का यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण।;
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम आदमी के लिए बड़ी राहत देते हुए गोल्ड ज्वेलरी पर कर्ज की वैल्यू (Gold to Loan Value) को 90 प्रतिशत तक बढा दिया है। यानि अब (Gold) गोल्ड ज्वेलरी पर किसी भी आम आदमी को बैंक या दूसरी एजेंसी से 90 प्रतिशत का लोन मिल सकता है। हालांकि इससे पहले गोल्ड ज्वेलरी पर लोन लेने की (Value) वेल्यू 75 प्रतिशत थी। जिसके हिसाब से सोने के एवंज में उसकी कीमत के मुकाबले 75 प्रतिशत लोन ही दिया जाता था। अब इसे बढा दिया गया है। वहीं गोल्ड ज्वेलरी पर लोन देने से पहले बैंक या दूसरी बैकिंग फाइनेंस कंपनियां सोने की शुद्धता से लेकर उसकी अन्य जांच पूरी करती थी। उसके 100 प्रतिशत सही मिलने पर भी ज्वेलरी की कीमत का 75 प्रतिशत लोन अमाउंट दिया जाता था, लेकिन अब कोई भी शख्स 90 प्रतिशत तक क्लेम कर सकता है।
आम आदमी से लेकर छोटे व्यापारी को उसी गोल्ड पर मिल सकेंगा ज्यादा कर्ज
दरअसल, ज्यादातर आम लोग या छोटे व्यापारी गोल्ड ज्वेलरी पर लोन लेते है। ऐसे में उन्हें अपने ज्वेलरी के बदले 75 प्रतिशत लोन ही मिलता था। आरबीआई ने कोरोना के इस संकट में सोने के एंवज में उसके लोन की वैल्यू बढाकर लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण और फायदा पहुंचाने वाला फैसला लिया है। इससे आम आदमी से लेकर छोटे कारोबारी अपने सोने पर ज्यादा कर्ज़ ले सकेंगे। वहीं गोल्ड लोन सोने की शुद्धता के हिसाब से मिलता है।
ऐसे ले सकते हैं गोल्ड लोन
अगर आप भी गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए गोल्ड लोन देने वाली संस्था NBFC या Bank में जाकर अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट दें और गोल्ड ज्वेलरी की वैल्यूएशन करा लें। इसके बाद कंपनी आपको अधिकतम लोन अमाउंट और वर्तमान स्कीम के बारे में जानकारी देगी। इसके बाद आप को ज्वेलरी के मूल्य का 75 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है। जो अब बढकर 90 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में गोल्ड पर मिलने वाला लोन अमाउंट बढ गया है। इसे गोल्ड लोन लेने वाले शख्स को फायदा होना लाजमी है।