Gold Price Today 21 January: क्या है आज सोने और चांदी के दाम, यहां जानिए...

Gold Silver Price Today 21 January, 2022: देश में 10 ग्राम सोने के भाव आज 430 रुपये की तेजी से बढ़ा है। जबकि, 1 किलो चांदी 1400 रुपये बढ़ा है।;

Update: 2022-01-21 04:53 GMT

रोजाना सोना (Today Gold Price) और चांदी (Today Silver Price) के भाव में थोड़ा बहुत बदलाव होता है। आज यानी 21 जनवरी 2022 को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) तेजी से 430 रुपये बढ़ गए हैं, जोकि 22 कैरेट में 47,590 रुपये और 24 कैरेट 49,590 रुपये हुआ है। वहीं, कल 20 जनवरी को चांदी (Silver Price) का भाव 1400 रुपये बढ़ गया था, ऐसे में 1 किलो चांदी 64,600 रुपये में बिक रही है। देश के अधिक्तर शहरों में सोना और चांदी का दाम अलग-अलग होता है। आइए आपको अलग-अलग राज्य में सोने और चांदी की कीमत के बारे में बताते हैं...

ये है देश के महानगरों में चांदी-सोने का भाव

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52,040 रुपये है, जबकि 22 कैरेट 47,700 रुपये है।
  • मुबंई में 24 कैरेट सोना 49,590 रुपये है, जबकि 22 कैरेट 47,590 रुपये है।
  • चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 50 हजार और 22 कैरेट सोना 45,810 रुपये है।
  • दिल्ली और मुंबई में 1 किलो चांदी का भाव 64,600 रुपये है।
  • चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में चांदी का दाम 68,800 रुपये है।
  • कोलकाता में चांदी की कीमत 64,600 रुपये है।

वायदा मार्केट में सोना और चांदी हुआ महंगा

20 जनवरी, 2022 को वायदा मार्केट में देर रात सोने और चांदी के कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 तारिख, गुरुवार को सोना 48,377 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, ट्रेडिंग सेशन के दौरान सोने की कीमत 48,416 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई। 19 जनवरी, बुधवार को चांदी का दाम 974 रुपये तक रहा, जोकि प्रति 1 किलो में 65,379 रुपये में बंद हुआ। वहीं, कारोबारी सत्र में एक किलो चांदी का दाम 65499 रुपये तक रहा है।

 


Tags:    

Similar News